News

पांवटा साहिब के नए डीएसपी होंगे रामाकांत ठाकुर संभाला पदभार,

बोले नशा तस्करों पर लगाएंगे शक्ति के साथ नकेल…

animal image

Ashoka Times…12 अक्तूबर 

पांवटा साहिब में रमाकांत ठाकुर ने पांवटा के  नए डीएसपी के तौर पर पदभार संभाल लिया है. डीएसपी ने कहा कि पांवटा साहिब को अपराध मुक्त बनाने में हर संभव प्रयास करेंगे. नशा तस्करों को पकड़ने में तेजी से काम किया जाएगा।

इस मौके पर डीएसपी ने कहा कि पांवटा साहिब को अपराध मुक्त बनाने में हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इलाके को अपराध मुक्त बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. नशा तस्करों को पकड़ने में तेजी से काम किया जाएगा. शहर से लगती सीमाओं पर ज्यादा चौकसी रखी जाएगी. क्राइम अगेंस्ट वूमेन में प्राथमिकता के तौर पर पुलिस काम करेगी।

animal image

वहीं, डीएसपी ने माइनिंग को लेकर भी संबंधित विभाग से बातचीत करने की बात कही. डीएसपी ने कहा नशा तस्करों पर लगाम के साथ-साथ युवाओं को जागरूक करने का प्रयास भी हर स्तर पर किया जाएगा। यातायात व्यवस्था को और भी पुख्ता किया जाएगा। उन्होंने कहा की चुनाव नजदीक आ गए है जिसे देखते हुए उत्तराखंड, हरियाणा बॉर्डर सीमा पर पुलिस की चौकसी रहेगी, तकि हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके। इस दौरान नवनियुक्त डीएसपी रमाकांत ठाकुर  के सामने कई चुनौतियां भी रहेंगी. कई राज्यों के साथ लगती पांवटा की सीमा और लगातार क्राइम का बढ़ता ग्राफ को कम करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा। इस दौरान पहले दिन ही डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर ने 15 ओक्टुबर को होने वाली अमित शाह की रैली को देखते हुए आयोजन स्थल सतौन का निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *