पांवटा साहिब के अनियंत्रित चौराहे…भगवान भरोसे
बिना ट्रैफिक लाइटों के चौराहों पर अव्यवस्था का राज… पढ़िए सुझाव

Ashoka Times…5 November 23
पांवटा साहिब में अनियंत्रित चौराहे भगवान के भरोसे चल रहे हैं ना तो इन पर ट्रैफिक लाइट्स काम कर रही है और न ही पुलिस व्यवस्था नजर आती है ।
पांवटा साहिब में पूरी तरह से चौराहों को भगवान भरोसे छोड़ा गया है । सबसे पहले चौराहा सीमा द्वार पर ही गोविंद घाट बैरियर के नजदीक है जहां पर एक सड़क मुख्य बाजार को जाती है व एक सड़क गुरुद्वारा श्री कृपाल शीला की और जाती है यहां 4 ऐसे स्कूल है जो इस चौराहे को हर रोज जान जोखिम में डालकर पार करते हैं।

दूसरा सबसे अधिक अव्यवस्थित चौराहा विश्वकर्मा चौक का है जिस पर ट्रेफिक लाइट नहीं लगी होने के कारण पूरी तरह से छोटे बड़े वाहन भगवान भरोसे चलते दिखाई देते हैं यहां पर शहर और नेशनल हाईवे की सबसे अधिक भीड़ हमेशा रहती है बावजूद इसके केवल एक होमगार्ड जवान इस बड़े चौक को संभालने में अपनी जान लड़ा देता है।
वही बात करते हैं तीसरे ऐसे चौराहे की जिस पर शहर की सबसे अधिक भीड़ 24 घंटे बनी रहती है ये है पांवटा साहिब बाईपास यहां पर आपको ट्रैफिक पुलिस के एक दो जवान नजर आएंगे लेकिन आज तक इस मार्ग पर लोगों की सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए है।
इसके बाद आता है शहर और नेशनल हाईवे का सबसे खतरनाक वाई पॉइंट जहां पर सबसे अधिक एक्सीडेंट आपको देखने को मिलते हैं यहां लाइट तो है लेकिन पिछले 2 वर्षों से वह खराब पड़ी है जिसके कारण यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से फेल नजर आती है इसके बाद सब्जी मंडी और हीरपुर के लिए बने लिंक रोड जो की नेशनल हाईवे से मिलते हैं यहां पर भी कोई ट्रैफिक पुलिस और कोई लाइट या ट्रैफिक सिग्नल आपको नजर नहीं आएगा यहां पर भी रॉन्ग साइड से आने वाले ट्रैफिक के कारण दुर्घटना का आंदेसा बना रहता है और दुर्घटनाएं होती भी है यहां पर किसी तरह कोई भी पुलिसकर्मी आपको नजर नहीं आएगा।
उसके बाद आता है बद्रीपुर चौक इस चौक पर लाइट तो लगी है लेकिन वह पिछले कई महीनों से खराब पड़ी है जिसके कारण यहां पर भी 24 घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है हालांकि यहां पर दो से तीन ट्रैफिक पुलिस जवान आपको नजर आएंगे।
इसके बाद आपको शहरी क्षेत्र रैनबैक्सी चौक पर किसी तरह की कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नेशनल हाईवे या पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की गई है यहां पर भी अक्सर तिराहा होने के कारण एक्सीडेंट का अंदेशा बना रहता है और अक्सर गाड़ीयां टकराती भी रहती है।
फिलहाल पांवटा साहिब के जितने भी चौराहे हैं वह बुरी तरह से अनियंत्रित भीड़ की गिरफ्त में है आपको बता दें कि पावटा साहिब ट्रैफिक कंट्रोल के लिए दो दर्जन के करीब ट्रैफिक पुलिस कर्मी बताए जाते हैं हालांकि बद्रीपुर और बाईपास के अलावा आपको ट्रैफिक पुलिस के जवान काम ही दिखाई देंगे।
सुझाव …
वही हमें सीनियर सिटीजन की ओर से जिसमें गुरबंस सिंह मनीष ठाकुर चौधरी बलदेव कुलवंत ठाकुर सुखदेव वर्मा आदि कई लोगों ने सुझाव दिए हैं कि छोटा साहिब में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त और सुरक्षित करने के लिए नेशनल हाईवे और स्थानीय पुलिस प्रशासन को तुरंत बैठक कर समस्याओं का समाधान करना चाहिए हर बड़े चौराहे पर ट्रैफिक लाइटों का इंतजाम हो इसके अलावा पांवटा साहिब के सबसे डेंजरस लिंक रोड देवी नगर से रामपुर घाट पर भी ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था बनाई जानी चाहिए ताकि छोटे-छोटे मासूम बच्चे और कंपनियों को जाने वाले लोग सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच पाए।
इसके लिए नेशनल हाईवे पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा चौराहों को चिन्हित कर ट्रैफिक लाइट और चौराहे पर एक ट्रैफिक कांस्टेबल की ड्यूटी अवश्य लगनी चाहिए ताकि चौराहों पर आने जाने वाले लोगों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचने का अवसर मिल पाए।
अनियंत्रित हो ट्रक खाई में गिरा…ट्रक चालक सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत
अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के लिए कलाकारों के चयन के 16 नवम्बर को होंगे ऑडिशन….
30 नवंबर तक स्कॉलरशिप के लिए कॉलेज में करें आवेदन….
हिमाचल में 42.64 ग्राम चिट्टे के पंजाब के दो युवक गिरफ्तार…
नाबालिग ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म…शादी का झांसा देकर आरोपी फरार….