News

पांवटा साहिब की शिवा पंचायत में स्वीप टीम ने बताया मतदान का महत्व

Ashoka time’s…27 May 24 

animal image

उप मंडल स्तरीय स्वीप टीम ने पांवटा साहिब की शिवा पंचायत में स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामवासियों को व्यवस्थित मतदान के लिए जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान स्वीप टीम की सदस्य एवं खंड समन्वयक रुखसाना ने,” मज़बूत लोकतंत्र की पहली पहचान, जागरुक मतदाता जागरुक इंसान” कविता द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से 01 जून 2024 को शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की।

स्वीप टीम के नोडल अधिकारी धनवीर चौहान ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदान निर्धारित करता है कि आप देश के प्रति प्रेम रखते हैं, क्योंकि चुनाव हमारा राष्ट्रीय पर्व है इसे पूरी ईमानदारी से मनाया जाना चाहिए।

animal image

उन्होंने मौजूद ग्राम वासियों को मतदान की शपथ ग्रहण करवाई इसके उपरांत कार्यक्रम में पधारने पर सबका आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान बबीता देवी, उप प्रधान राकेश कुमार, पंचायत सचिव गीता राम, स्वास्थ्य वर्कर, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड सदस्य, एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

15 दिनों से पेयजल संकट झेल रहे मालगी के ग्रामीणों ने किया Election Boycott का ऐलान 

गुंजित चीमा की अध्यक्षता में पेडल फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम हुआ आयोजित

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *