BusinessNews

पांवटा साहिब की यमुना नदी में अवैध खनन चरम पर… नदी को किया छिन्न-भिन्न

टमटमों से से यमुना का सीना छलनी… विडियो वायरल

animal image

Ashoka Times….26 april 2025

पांवटा साहिब की जीवन दायिनी नदी यमुना में सुबह 4 बजे से अवैध खनन शुरू हो जाता है और कई घंटे तक मन से यमुना का सीना छलनी किया जाता है।

सूत्रों द्वारा वीडियो भेज कर व्यक्त की गई है साथ ही अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत कराने का प्रयास किया है। गोविंद घाट बैरियर पुल के नजदीक दर्जनों टमटमें और ट्रेक्टर
सुबह के वक्त अवैध खनन करते नजर आ जाएंगे सवाल यह उठता है कि इतने बड़े पैमाने पर यमुना से अवैध खनन कर आखिर रॉ मटेरियल कहां ले जाया जा रहा है। इस बारे में पर्यावरण प्रेमी प्रेम सिंह, सुजीत, चंद्र मेहता, राजेंद्र सिंह, प्रिया खोखर ने यमुना नदी में लगातार हो रहे अवैध खनन पर अधिकारियों पर सवाल खड़े किए, उनका मानना है कि अब लोग जानना चाहते हैं कि यमुना नदी का रॉ मैटेरियल आखिर जा कहा रहा है । उन्होंने कहा कि तुरंत सभी क्रेटरों पर गिरी और यमुना से हो रहे अवैध खनन के रॉ मैटेरियल की जांच की जानी चाहिए क्योंकि हर रोज लाखों टन की खपत आखिर हो कहां रही है सभी को जानने का अधिकार है।

animal image

पर्यावरण को सबसे बड़ा खतरा।

अवैध खनन के कारण वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि यमुना को कई हिस्सों में बांट दिया गया है जिसके कारण उसके पानी का बहाव और गहराई बुरी तरह से प्रभावित हुई है। ऐसे में जलीय जीवों की कई प्रजातियां या तो समाप्त हो गई होगी यह समाप्त होने की कगार पर है । उधर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी इस पूरे मामले पर आंखें बंद किए बैठे हैं लगातार लोग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर आरोप लगा रहे हैं कि अधिकारी पर्यावरण को बचाने के बजाय उसे पूरी तरह से नष्ट करने पर तुले हुए। अवैध तरीके से कारण कर रहा है कसूरों को लगातार एनओसी दी जा रही है।

वही इस बारे में माइनिंग विभाग के जिला अधिकारी का कहना है कि अगर इस तरह का कोई भी अवैध खनन किया जा रहा है तो विभाग सख्त कार्रवाई करने को तत्पर रहेगा माइनिंग इंस्पेक्टर और गार्डों को मौके का मोइना करने के लिए भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *