News

पांवटा साहिब का वर्ष 2023 व 2024 के लिए बजट प्राक्कलन तैयार…अजमेर ठाकुर

16 करोड़ 79 लाख रुपए से अधिक आय का होगा…

animal image

Ashoka Times…22 April 23 

नगर परिषद पांवटा साहिब की बैठक में शहर के सौंदर्यकरण व अन्य समस्याओं एवं साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई है।

इस दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ठाकुर अजमेर सिंह ने बताया कि नगर परिषद की बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की गई व कई मुद्दों पर पार्षदों द्वारा सहमति भी बनाई गई।

animal image

इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर परिषद पांवटा साहिब का वर्ष 2023 व 2024 के लिए बजट प्राक्कलन तैयार किया गया है, इसके अनुसार 2023 व 2024 के लिए वार्षिक अनुमानित बजट के अनुसार पिछले बजट के बकाया को शामिल करके कुल आय 16,79,91,538 रुपये आंकी गई है।

आय में वही आय शामिल की गई है जिसके होने की पूरी संभावना है। वर्ष 2022-23 के लिए व्यय मूल्य 15,94,91,538 रुपय आंका गया है। जिसमे मूल्य 2,42,64,408 रुपय कर्मचारियों के वेतन तथा बच्चों के लिए रखे गए हैं. जो कुल बजट का 15. 21% बनता है

राशि मूल्य 8,90,23,610 रुपय विकास कार्यो के लिए रखे गए है। कुल बजट का 55.82% बनता है का मूल्य 4 ,62,03,520 रुपय अन्य कार्यालय व यह जैसे f बिजली तथा पानी के बिल सफाई आदि के लिए नगर परिषद क्षेत्र के अंदर घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए रात का समय निर्धारित करने पर व बाजार क्षेत्र के अंदर रात को सफाई करवाने पर भी विचार किया गया।

नगर परिषद रैन बसेरे के साथ प्रस्तावित कैफे के निर्माण को सेल्फ- हेल्प ग्रुप की महिलाओं को भी शी – हट कि तर्ज पर देने व कमेटी का गठन करने पर भी विचार किया गया है।

नगर परिषद के स्वर्ग धाम को पूर्ण रूप से नगर परिषद द्वारा संचालित करने व स्वर्णधाम के लिए लकड़ी खरीद करने उसका संचालन करने के लिए नगर परिषद के कर्मचारी को नियुक्त करने बारे चर्चा की गई।

नगर परिषद कार्यालय के लिए जनरेटर सेट खरीद करने पर भी विचार किया गया है। नगर परिषद क्षेत्र के अंदर मार्केट क्षेत्र के अंदर नालियों में पाइप डालने ल रास्ते का निर्माण करने वाले भी चर्चा की गई।

इस दौरान बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटरिया, पार्षद रोहताश नांगिया, दीपक कुमार, मधुकर डोगरी, रविंद्र पाल सिंह, राजेंद्र सिंह, राज रानी, सीमा देवी, ममता सैनी, सीमा देवी, राज रानी, लेखाकार नगर परिषद बारूराम शर्मा मौजूद रहे।

दुकान में चला रहा था ये गन्दा धंधा…अब आया पुलिस के शिकंजे में

केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रखी यमुना घाट सौंदर्यकरन की आधारशिला…

32000 प्रति 10 ग्राम से खरीदें सोने के आभूषण…अक्षय तृतीया विशेष जानकारी…

अवैध खनन करते दो जेसीबी एक टिप्पर पुलिस ने किया इंपाउंड…

ददाहु में गूंजे जय परशुराम के जय कारे…विशाल भंडारे का आयोजन भी…

पांवटा साहिब में महिला के गले से की सोने की चेन गायब…आरोपी महिला की तस्वीर वायरल…

धार्मिक नगरी श्री रेणुका जी में सड़कों पर घूम रहे टैग लगे बेसहारा गौवंश ….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *