News

पांवटा साहिब और नालागढ़ के मत्स्य फार्मर्स ने सीखे हेचरी के गुर…

रोपड़ में फिश फार्मिंग कैंप का आयोजन…

animal image

Ashoka Times…27 June 2024

हिमाचल प्रदेश के सोलन और पांवटा साहिब के मत्स्य फार्मर्स ने रोपड़ फिश फार्मिंग केंद्र में जाकर मछली के नए बीज को तैयार करने के गुर सीखे।

animal image

इस दौरान नालागढ़ मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी राजिंदर पाॅल ने बताया कि नालागढ़ , सोलन और पांवटा साहिब के एक दर्जन के करीब मत्स्य पालकों द्वारा मछली की नए बीज तैयार करने और हैचरी बनाने के गुण सीखें इस दौरान रोपड़ के कटली फिश फार्मिंग सेंटर में सुपरीटेंडेंट तजिंदर कौर ने मत्स्य पालकों को मछली के नए बीज तैयार करने और उनको बेहतरीन तरीके से पालने को लेकर कई जरूरी और अहम जानकारियां दी ।

इस दौरान उन्होंने कई दवाओं के बारे में बताया जिससे पानी को साफ़ रखा जा सके और मछलियों में होने वाली बीमारियों को भी कम किया जा सकता है।

वहीं पांवटा साहिब के मत्स्य पालन विभाग के सब इंस्पेक्टर तेजिंदर सिंह ने बताया कि पांवटा साहिब से भी कई मत्स्य पालक रोपड़ पहुंचे थे जहां पर उन्होंने मछली पालन के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान की जानकारियां प्राप्त की।

वही नालागढ़ के मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी राजेंद्र पॉल ने कहा कि सोलन और सिरमौर जिला में मत्स्य पालकों को और अधिक जानकारियां उपलब्ध करवाने के लिए रोपड़ में स्थित कटली मत्स्य पालन विभाग में कैंप का आयोजन रखा गया था जहां पर हिमाचल के मत्स्य पलकों को अधिक बड़े स्तर पर मछली पालन के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का मालिक गिरफ्तार लोगों से किया था ऐसे फ्रॉड….

पहली बारिश में ही सड़कों और गलियों में भर गया पानी…

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *