पांवटा साहिब…अगर ये हादसा दिन में होता तो चली जाती कईं बेशकिमती जानें…
Ashoka Times….27 may 2024

पांवटा साहिब के देवी नगर में रेत से भरा एक ट्राला तेज़ रफ़्तार के चलते पलट गया। गनीमत ये रही कि हादसा रात के समय पेश आया अगर दिन में ये हादसा होता तो कईं जानें जा सकती थी।
पांवटा साहिब का देवी नगर रामपुर घाट मार्ग महज 15 फीट का लिंक रोड है जिस पर 40 से 60 टन के ओवरलोडेड रेत बजरी के ट्रॉले दिन रात दौड़ रहे हैं । रविवार देर रात तेज रफ्तार एक ट्राला यहां स्थित एक स्कूल के बिल्कुल सामने पलट गया अगर यही हादसा सुबह के वक्त पेश आया होता तो कई बेशकिमती जाने जा सकती थी।

दरअसल देवी नगर विश्वकर्मा चौक से लेकर रामपुर घाट तक डीसी सिरमौर द्वारा समय सारणी को लेकर नोटिफिकेशन की गई है जिसमें सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक कोई भी भारी वाहन विशेष तौर पर खनन से भारी गाड़ियां नहीं गुजर सकती। लेकिन यहां पर धड़ल्ले से डीसी सिरमौर के आदेशों को ठेंगा दिखाकर दिन-रात रेत बजरी के ट्रक दौड़ रहे हैं सबसे बड़ी बात यह है कि विश्वकर्मा चौक से लेकर रामपुर घाट तक पांच बड़े स्कूल इस रास्ते पर पड़ते हैं जहां पर छोटे-छोटे बच्चे सुबह और दोपहर को अपने-अपने घरों से निकलते हैं और लौटते हैं।
ऐसे में 15 फीट की इस सड़क पर 40-40 टन वजनी रेत बजरी के ट्रक कभी भी कोई बड़ा हादसा खड़ा कर सकते हैं।
पुलिस कर्मचारियों पर घूस के आरोप…
नाम न छापने की शर्त पर रामपुर घाट पुलिस कर्मियों और विश्वकर्मा चौक पर ड्यूटी बजा रहे पुलिस कर्मियों पर स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाएं है। यहां तैनात पुलिसकर्मी नो एंट्री समय में भारी वाहनों को ₹200 एंट्री लेकर छोड़ देते हैं हालांकि यह जांच का विषय है कि इन आरोपों में कितनी सच्चाई है।
वही इस बारे में डीएसपी IPS अदिति सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने इस पूरे मामले पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि वह खुद इस पूरे मामले को देखेंगी और पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश देंगे के नो एंट्री के समय में यहां से कोई भी भारी वाहन न गुजरे।
तपती गर्मी में कल रहेगा पावर कट…
सैंकड़ों घरों में घुसा अवैध डंपिंग का धुआं…AC. दफ्तर में आराम फरमा रहे पॉल्यूशन अधिकारी…WATCH VIDEO
सिरमौर जिला के सभी पात्र मतदाता एक जून को जरूर करें मतदान-सुमित खिमटा*
पांवटा साहिब की शिवा पंचायत में स्वीप टीम ने बताया मतदान का महत्व
15 दिनों से पेयजल संकट झेल रहे मालगी के ग्रामीणों ने किया Election Boycott का ऐलान