22.9 C
New York
Thursday, July 10, 2025

Buy now

पांवटा शहर में 35 मुस्लिम परिवार पानी की बूंद बूंद को तरसे…बोले हम तक नहीं पहुंच रहा विकास…

महिलाएं करेंगी विरोध प्रदर्शन…35 से अधिक परिवार 3 वर्षों से झेल रहे किल्लत…सैनी

Ashoka Times…

पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 में 35 के करीब परिवार पानी की समस्या झेल रहे मंत्री सहित विभाग और सभी लोगों को शिकायत करने के बावजूद भी इनकी समस्या का कोई हल नहीं हो पा रहा है।

वैसे तो पांवटा साहिब में विकास की नई गाथाएं लिखी जा रहे हो हर और लोगों को मुफ्त बिजली पानी मुहैया कराने की बात की जाए लेकिन ऐसे में वार्ड नंबर 10 की महिलाएं पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं और ऐसा कोई एक दूर हो से नहीं बल्कि पिछले 3 साल से बताया जा रहा है।

हिमाचल पुलिस बैंड परफॉर्मेंस ने जीता पांडाल में बैठे लोगों का मन…DC सिरमौर रहे मुख्य अतिथि 

जानकारी देते हुए नसीमा, फातिमा, समीना, रूबीना, गुलशाना, रहिसा, मीना, नूरजहां, शबनम ने बताया कि मंत्री सहित जल शक्ति विभाग को भी कई बार पानी की समस्या को लेकर अपील कर चुके हैं लेकिन करीब 35 परिवारों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है । उन्होंने कहा कि पीने के पानी तक के लिए कई बार इधर उधर से इंतजाम करना पड़ता है कपड़े धोने और रोजमर्रा के दूसरे कामों के लिए भी पानी की बेहद कमी है अब हार कर हम लोग मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों को अपना दर्द बयां करना चाहते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब उनके पास एकमात्र सहारा सड़कों पर उतर कर विभाग और विधायक के खिलाफ प्रदर्शन का बचा है।

समस्या बताती वार्ड नंबर 10 की महिला…

ये हैं समस्या…

उन्होंने कहा कि उनके 30 से 35 मकान ऊंचाई पर बने हैं जबकि बोरवेल तकरीबन 25 फीट निचले घरों के लिए लगाया गया है जिसके कारण हम लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। मंत्री साहब वैसे तो लोगों को बोरवेल बांट रहे हैं लेकिन जहां समस्या है वहां पर बोरवेल नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि केवल और केवल वोट बैंक की राजनीति की जा रही प्यास के साथ-साथ रोजमर्रा के जरूरी कामों के लिए भी पानी के लिए किल्लत झेलनी पड़ रही है इन 3 सालों में जो किल्लत 30 से 35 परिवारों ने झेली है उसको चुनावों के वक्त भी याद रखा जाएगा।

अनुपम सैनी

वही इस मुद्दे को सामाजिक कार्यकर्ता अनुपम सैनी द्वारा मीडिया के सामने लाया गया उन्होंने कहा कि क्योंकि यह मुस्लिम परिवार हैं इसलिए इनके स्थाई पानी का समाधान नहीं किया जा रहा है राजनीति लोगों के विकास के लिए की जानी चाहिए ना कि उनके धर्म को देखकर की जानी चाहिए उन्होंने कहा कि महिलाओं में काफी रोष है अगर जल्द ही वहां पर इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो सड़कों पर उतरने से भी लोग गुरेज नहीं करेंगे।

मुख्यमंत्री यमुना शरद महोत्सव में यमुना आरती में लेंगे भाग 

पूर्व विधायक का स्थानीय लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत.. 

पांवटा गर्ल्स स्कूल के बाहर बिखरा पड़ा है बच्चों का खाना…सड़क में फैली गंदगी का अंबार… 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles