पांवटा विश्वकर्मा चौक पर सट्टा लगाते व्यक्ति गिरफतार…
Ashoka time’s…14 February 24

पांवटा पुलिस ने विश्वकर्मा चौक के पास होटल क्रोस कम्पलैक्स में व्यक्ति को सट्टा लगाते हुए रंगे हाथ दबोचा।
पांवटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अरूण कुमार पुत्र स्व0 चरण दास निवासी वार्ड न0 09 देवीनगर पांवटा साहिब व उम्र 40 वर्ष विश्वकर्मा चौक के पास होटल क्रोस कम्पलैक्स मे अपनी दुकान के बहार खडा होकर लोगो को लालच देकर सट्टा लगवा रहा है।
जिस पर यह मय मुलाजमान व स्वतंत्र गवाह के होटल क्रोस कम्पलैक्स अरूण कुमार की दुकान पर पहुँचा तो एक व्यक्ति दुकान के बहार खडा था जो लोगो को दडा सट्टा आवाजे देकर लगवा रहा था जिसे मुलाजमानो की सहायता से काबू किया गया।

पुलिस द्वारा पूछने पर उसने अपना नाम अरूण कुमार पुत्र स्व0 चरण दास निवासी वार्ड न0 09 देवीनगर पांवटा साहिब व उम्र 40 वर्ष* बतलाया । उसके बाद गवाहो की मौजुदगी मे अरूण कुमार की तलाशी अमल मे लाई गई। तलाशी के दौरान अरूण कुमार की पहनी हुई जैकेट की दाहिनी जेब मे एक पर्ची दडा सडा व बाई जेव से करन्सी नोट *मुबलिक 11750/- रुपये ब्रामद* हुए।
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब मे जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
श्री रेणुका जी में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक…
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में “जीव जंतु दिवस”का आयोजन….
संचालित वार्षिक राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में हुआ आपदाओं पर जागरूकता कार्यक्रम
राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ में किया आपदाओं पर सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम…