
Ashoka time’s…3 November

वन परिक्षेत्र पांवटा साहिब की टीम ने आरक्षित वन खारा के जंगल में दो शराब की भट्ठियों को तोड़ कर चार ड्रमों में रखी लगभग 600 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट किया।
दरअसल वन विभाग की टीम ने खारा के जंगल क्षेत्र में छापा डाला। इस दौरान जंगल में शराब की चलती दो भट्ठियां मिलीं। इसमें शराब तैयार की जा रही थी।

इसके अलावा टीम ने लाई वन क्षेत्र में भी दबिश दी। यहां टीम को कुछ नहीं मिला। वन विभाग की टीम में वन रक्षक अनिल, मुद्दासीर, रतन व वन कर्मी हरिचंद शामिल रहे।
पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब माफिया पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।