पांवटा में 123 कैप्सूल के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार… पूछताछ जारी
Ashoka time’s…18 November 23

पांवटा पुलिस ने गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को नशीली दवाइयों के 123 कैप्सूल के साथ पकड़ने में सफलता हासिल करी है।आरोपियों से पूछताछ जारी है ।
मुखवर खास से सूचना मिली कि दो व्यक्ति युसूफ खान और लखबीर सिंह स्कूटी नम्बर HP17D1531 पर यमुनानगर की तरफ से पांवटा की तरफ आ रहे हैं जिनके पास नशीले कैप्सूल है।
जिस सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को बेहराल में रोका, जिन्होंने पूछने पर अपना नाम युसूफ खान पुत्र सैयद मोहम्मद निवासी गांव काशीपुर पुरुवाला तहसील पौंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 50 वर्ष व लखबीर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव अमरकोट डाकघर निहालगढ़ तहसील पावटा साहिब जिला सिरमौर उम्र 40 वर्ष बताया।

तलाशी के दौरान स्कूटी नम्बर HP17D1531 की डिक्की से प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के 123 कैप्सूल बरामद हुए। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जिनकी तलाशी नियम अनुसार अमल में लाई गई । जो दौराने तलाशी स्कूटी नम्बर HP17D1531 की डिक्की से प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के 123 कैप्सूल बरामद हुए । जो दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
64 वीं राज्य स्तर की U-19 भाषण प्रतियोगिता में आशीष ने किया प्रथम स्थान हासिल…
सिरमौर में दिनांक 20 से 25 नवम्बर तक सम्पन्न होगी जे.बी.टी. की बैचवाइज भर्ती हेतु काउंसलिंग….
अंतराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारम्भ करेंगे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया-सुमित खिमटा
नाहन में 70वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह आयोजित….
हिमकेयर योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थी भी आयुष्मान भारत योजना में होंगे शामिल-डा. अजय पाठक