पांवटा में व्यक्ति 102 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार…
Ashoka time’s…1 March 25

पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नीटु शर्मा पुत्र तोता राम निवासी गाँव सरगाँव डा. शिल्ला तहसील कमरऊ जिला सिरमौर हि.प्र के कब्जे से नजदीकी बस स्टैण्ड पांवटा साहिब के पास से 102 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।
जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है व अभियोग मे अन्वेषण जारी है।