News

पांवटा में चुरा पोस्त के साथ व्यक्ति गिरफ्तार… पूछताछ जारी 

Ashoka time’s…22 December 23 

animal image

पांवटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चुरा पोस्त/भुक्का का वजन 682 ग्राम के साथ व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि *राज कुमार पुत्र स्व0 श्री प्रेम दास निवासी गांव अमरगढ पुरुवाला, डा0 पुरुवाला कांशिपूर, तह0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर* जिसका अमरगढ मे Apple field कंपनी जो इस समय बंद है के सामने मकान है अपने रिहायशी मकान में चुरा पोस्त/भुक्की बेचने का धंधा करता है।

यदि इसी समय राज कुमार उपरोक्त के रिहायशी मकान की तलाशी ली जाए तो चुरा पोस्त/भुक्की बरामद हो सकती है । जिस पर यह मय मुलाजमान व स्वतन्त्र गवाहन के राज कुमार उपरोक्त के घर के गेट के पास पहुंचा तो गेट के अन्दर एक व्यक्ति खड़ा था, जिससे नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम राज कुमार पुत्र स्व0 प्रेम दास निवासी गांव अमरगढ पुरुवाला, डा0 पुरुवाला कांशिपूर, तह0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर वउम्र-35 साल बतलाया।

animal image

जिसके बाद गवाहो की मौजुदगी मे राज कुमार के रिहायशी मकान की खाना तलाशी हस्ब जाफ्ता अमल मे लाई गई । दौराने खाना तलाशी मुसम्मी राज कुमार उपरोक्त के Bed Room के अन्दर दो Bed Box लगे हुए थे । जिनमे एक Bed Box के नीचे रखा एक पॉलिथीन लिफाफा बंरग नीला पारदर्शी गांठ लगा हुआ बरामदा हुआ, जिसके अन्दर भुरे रंग का चुर्ण नूमा पदार्थ पाया गया।

जिसे खोलकर चैक किया तो पॉलिथीन लिफाफा मे भुरे रंग का चुर्ण नूमा पदार्थ अनुभव के आधार पर चुरा पोस्त/भुक्की पाया गया । जिसे तोला गया जो तोलने पर बरामदा *चुरा पोस्त/भुक्का का वजन 682 ग्राम पाया* गया।

आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना माजरा मे NDPS ACT मे मुकदमा दर्ज किया गया है व आरोपी से पूछताछ जारी है।

डीसी ने दिए नाहन में फरवरी तक एआरटी केन्द्र शुरू करनेे के आदेश…

सड़क हादसे में व्यक्ति को गंभीर चोटें…चालक के खिलाफ मामला दर्ज…

24 दिसंबर को इन क्षेत्रों में रहेंगी विद्युत आपूर्ति बाधित…

घुमंतू गुर्जरों से करवाए अवैध कब्जे…. मंत्री का पुतला फुका….

पांवटा साहिब में 23 दिसम्बर को निशुल्क मेडिकल जाँच शिविर का आयोजन…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *