National

पांवटा प्रेस क्लब ने की सिरमौर प्रेस क्लब पर जीत दर्ज….

सिरमौर प्रेस क्लब ने किया क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन…

animal image

Ashoka Times….

सिरमौर प्रेस क्लब द्वारा क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जिसमें 12 टीमों ने भाग लिया इस दौरान सिरमौर प्रेस क्लब और पावटा प्रेस क्लब के बीपी मैच रखा गया जिसमें पावर प्रेस क्लब टीम 7 रनों से जीत गई।

इस दौरान टॉस जीतकर प्रेस क्लब टीम ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया जिसमें उन्होंने उसे ओवर में कर तालीस रन बनाए । वही सिरमौर प्रेस क्लब टीम की पहली दो व्यक्ति पहले ओवर में गिर गई जिसके कारण मैच काफी एकतरफा हो गया था लेकिन बीच में दैनिक भास्कर के पत्रकार प्रताप सिंह और डीडी न्यूज़ के प्रकार जितेंद्र ठाकुर ने कुछ पारी को संभाला आखिर में पोटा प्रेस क्लब ने 6 रनों से मैच जीतकर टॉफी हासिल की।

animal image

इस दौरान प्रेस क्लब टीम में कैप्टन सुरेश तोमर, ज्ञान प्रकाश, अशोक बहुता, अश्वनी रॉय, तपेंद्र ठाकुर, संजय कवंंर, सचिन ओबरॉय, दिनेश पुंडीर सहित 12 लोग टीम में मौजूद रहे और कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने सिरमौर टीम को हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *