News

पांवटा प्रेस क्लब और वन विभाग के सौजन्य से रोपे गए पौधे…

हिमोत्कर्ष के संस्थापक स्व. कंवर हरि सिंह की याद में रोपे गए 100 शीशम के पौधे

animal image

Ashoka Times….27 july 2024

हिमोत्कर्ष के संस्थापक स्व. कंवर हरि सिंह की याद में क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा व पांवटा प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा वन विभाग के सौजन्य से आरक्षित वन रामपुर वेल्ली में पौधारोपण किया गया।

इस मौके पर हिमोत्कर्ष की जिला इकाई, क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा के स्वंयसेवी के साथ वन विभाग व पांवटा प्रेस क्लब के सदस्यों ने शिरकत की। पौधारोपण का शुभारंभ प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी व डीएफओ पांवटा ऐश्वर्यराज ने पौधा रोप कर किया।

animal image

इस दौरान सभी के द्वारा रामपुर बीट में 100 शीशम के पौधे रोपे गए। इस दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों ने समजसेवियो व क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा के सदस्यों के साथ मिल कर पौधा लगाया।

डीएफओ पांवटा ऐश्वर्य राज ने बताया कि वन विभाग द्वारा दो ईको पार्क तैयार किया गया है। जल्द ही इस भूमि में भी ईको पार्क तैयार किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बरसाती सीजन में सभी से कम से कम एक पेड़ लगाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि इस बार बरसात के दौरान हर व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये ताकि आने वाले समय में भूस्खलन जैसी आपदा ना आये। इस मौके पर हिमोत्कर्ष के जिला अध्यक्ष और पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी ने डीएफओ पांवटा ऐश्वर्यराज व वन विभाग की टीम का विशेष तौर पर आभार जताया।

हर्षवर्धन चौहान ने पांवटा साहिब व कफोटा तथा शिलाई में सुनी जनसमस्याएं….

स्वर्गीय जी. एस बाली की जयंती के उपलक्ष पर युवा कांग्रेस ने रोपे पौधे…

भ्रष्टाचार में संलिप्त शिलाई के दो प्रधानों को किया निलंबित….सरकारी पैसे का दुरुपयोग…

सवारियों से भरी HRTC बस दलदल में फंसी…

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *