28.6 C
New York
Monday, August 11, 2025

Buy now

पांवटा पुलिस को बड़ी कामयाबी…चार व्यक्तियो से 54 किलो से अधिक चूरा पोस्त बरामद….

Ashoka Times…14 September 23 sirmour 

पांवटा साहिब मजरा के नजदीक पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 54 किलो से अधिक चूरा पोस्त और डोडे बरामद किए गए हैं।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाडी नम्बर HR14P-9300 CRETA जिसमे काफी मात्रा* मे चुरापोस्त/डोडे हो सकते है जो पांवटा साहिब से माजरा की ओर आ रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस नाकाबंदी करने मेलियो पहुँचे। थोडी देर बाद एक गाडी मुताबिक मुखबरी आई जिसे रोका गया ।

गाडी के अंदर चालक सहित 4व्यक्ति बैठे थे। व्यक्तियों की पहचान नाम क्रमश 1 विशाल शर्मा पुत्र सांवरिया लाल निवासी गांव , डा0 व तह0 डुंगला जिला चितौडगढ राजस्थान व उम्र 29 वर्ष (2) शंभूलाल मीणा पुत्र कानू लाल निवासी गांव खेडा अलीराज डा0 पीराना तहसील डुंगला जिला चितोडगड राजस्थान व उम्र 21 वर्ष (3) जितेन्द्र पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव व डा0 मनोहरपुर तहसील व जिला जिंद हरियाणा व उम्र 30 वर्ष  चौथा नाबालिग बताया जा रहा है।

जिसके बाद गाडी उपरोक्त की तलाशी गवाहो की मौजुदगी मे ली गई। दौराने तलाशी गाडी की डिक्की मे से तीन बोरु प्लास्टिक ब्रामद हुए जिन्हे खोलकर चैक किए गए जो ब्रामदा तीनो बोरू के अंदर चुरापोस्त/डोडे पाए गए। जिन्हे तोला गया जो तोलने पर *ब्रामदा चुरापोस्त/डोडे का कुल वजन 54.402 कि0ग्रा0 पाया गया*।

चारों आरोपीगणो के खिलाफ पुलिस थाना माजरा मे NDPS ACT के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तथा चारो आरोपीगणो से पूछताछ जारी है।

ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच 18 सितम्बर से आरम्भ होगी-सुमित खिमटा

हरिपुरधार में लगा एक दिवसीय जागरूकता अभियान….

108.24 ग्राम चरस के साथ युवक काबू… पूछताछ जारी…

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles