पांवटा देवी नगर में 5.35 ग्राम स्मैक के साथ व्यक्ति गिरफतार… पूछताछ जारी
पांवटा देवी नगर में 5.35 ग्राम स्मैक के साथ व्यक्ति गिरफतार… पूछताछ जार

Ashoka time’s…23 December 23
पांवटा पुलिस ने 62 वर्षीय व्यक्ति को 5.35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सुचना मिली कि *कर्ण सिंह पुत्र विशम्बर दास निवासी वार्ड न0 10 देवी नगर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर व उम्र 62 वर्ष* है जो अपने घर से स्मैक बेचने का अवैध धंधा करता है अगर इसके घर कि तलाशी ली जाये तो भारी मात्रा मे स्मैक ब्रामद हो सकती है जिस पर यह मय मुलाजमान, स्वतंत्र गवाह के कर्ण सिंह उपरोक्त के घर पंहुचा जहा कर्ण हाजिर मिला ! जिसके बाद उसके घर कि तलाशी गवाह कि मौजदगी मे अमल मे लाई गई दौराने तलाशी कर्ण सिंह के घर मे बनी रसोई के शेल्फ के साथ ऊपर निर्माणाधीन बिजली बोर्ड के अंदर रखे एक पारदर्शी छोटा पालीथीन के अंदर भुरे रंग का पाऊण्डर नुमा पदार्थ पाया गया। जो अनुभव के आधार पर स्मैक पाई गई।

जिसे तोला गया जो तोलने पर *ब्रामदा स्मैक का कुल वजन 5.35 ग्राम* पाया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब मे NDPS ACT के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है व आरोपी से पूछताछ की जा रही है।