News

पांवटा ज्वेलर्स एसोसिएशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन….इस बात पर जताई नाराजगी… 

Paonta Sahib…..14 October 2024

animal image

पांवटा साहिब ज्वेलर्स एसोसिएशन ने नाराजगी जताते हुए एसडीएम पांवटा साहिब को ज्ञापन सौंपा है उन्होंने कहा कि बाहर से आकर कुछ ज्वेलर्स पांवटा साहिब में प्रदर्शनी लगाकर लोगों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके कारण उनके व्यापार पर भी असर पड़ रहा है।

पांवटा साहिब ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य विरोध स्वरूप पहुंचे एसडीएम कार्यालय…

animal image

इस बारे में जानकारी देते हुए ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने एसडीएम पांवटा साहिब को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पांवटा साहिब के एक होटल में ज्वैलर्स ने प्रदर्शनी लगाई है। प्रदर्शनी के नाम पर लोगों को लुभाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान दीपावली और अन्य त्योहार आने वाले हैं ऐसे में बाहरी लोगों द्वारा यहां पर प्रदर्शनी के नाम पर लोगों को लुभाना उनके व्यापार पर असर डाल रहा है उन्होंने कहा कि वह इसका विरोध करते हैं क्योंकि पांवटा साहिब ज्वेलर्स एसोसिएशन को इस प्रदर्शनी को लगाने से पहले विश्वास में नहीं लिया गया जिसके कारण संगठन के लोग नाराज हैं उन्होंने कहा कि अगर पांवटा वासियों के साथ किसी तरह की कोई भी धोखाधड़ी हो जाती है तो प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।

वहीं एसडीएम गुंजित चीमा ने बताया कि तीन दिनों के लिए एक ज्वेलर्स को प्रदर्शनी के लिए परमिशन दी गई है इस दौरान अगर किसी के साथ कोई धोखाधड़ी हो जाती है तो उसके लिए कड़ी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *