पांवटा कॉलेज में चले डंडे और धारदार हथियार…! नकाबपोशों ने किया हमला, फैला तनाव
Ashoka Times….18 September 23 paonta Sahib

पांवटा साहिब के गुरु गोविंद सिंह डिग्री कॉलेज में अचानक दो नकाबपोश घुस आए और उन्होंने कथित धारदार हथियार और डंडों से कुछ छात्रों पर हमला कर दिया।
पांवटा साहिब के गुरु गोविंद सिंह डिग्री कॉलेज में उस वक्त बेहद तनाव फैल गया जब कुछ गुंडा तत्वों ने नकाब पहन कर कुछ छात्रों पर हमला कर दिया जिसमें दो छात्र घायल हुए हैं।
शहर के डिग्री कॉलेज में सोमवार दोपहर करीब 12ः30 बजे का यह मामला बताया जा रहा है परिसर में दो अज्ञात नकाबपोशों द्वारा छात्रों पर हमला किया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हमले में डंडों, कृपाण व पंच का इस्तेमाल किया गया। हमलावरों ने नकाब पहने हुए थे, लिहाजा शिनाख्त नहीं हो पाई है।

हमले की ये घटना परिसर में होने की वजह से खासा तनाव का माहौल पैदा हो गया। ऐसा भी माना जा रहा है कि हमलावर कॉलेज परिसर में दोपहिया वाहन पर सवार होकर पहुंचे थे। घायलों में एक छात्र एम कॉम की पढ़ाई कर रहा है, जबकि दूसरा एमए प्रथम वर्ष का छात्र है।
अंतिम समाचार तक पुलिस घटना की गहराई से जांच करने में जुटी हुई थी। दीगर है कि वारदात के तुरंत बाद ही पुलिस ने कॉलेज परिसर में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी थी, ताकि छात्रों में पनपे तनाव को समाप्त किया जा सके।पुलिस द्वारा सीसी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
वहीं कुछ छात्रों ने बताया कि जिन्होंने नकाब पहने हुए थे वह लोकल ही जान पड़ते हैं क्योंकि उनका बॉडी स्ट्रक्चर काफी हद तक स्थानीय होने का प्रमाण दे रहा था।
पांवटा साहिब के डीएसपी मानविंदर ठाकुर ने कहा कि घायल छात्रों की हालत फिलहाल ठीक है वही नकाब पहनकर हमला करने वाले आरोपियों को बच्चा नहीं जाएगा सीसीटीवी फुटेज का गली जा रही है जल्द ही वह पुलिस की ग्रिफ्त में होंगे।
त्रिलोकपुर मंदिर ट्रस्ट की ओर मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष के लिए 51 लाख रुपये का चेक भेंट…
8 पंचायतों में 18 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2023 तक लगेंगे आधार शिविर-सुमित खिमटा
रेणुका जी बांध परियोजना के तहत 1362 परिवार मुख्य परियोजना प्रभावित परिवार घोषित-सुमित खिम्टा
बाइक दुर्घटनाग्रस्त में एक व्यक्ति की मौत…अन्य गंभीर घायल
हिमाचल सरकार बना रही नई नीति, 1 विद्युत मीटर पर एक ही व्यक्ति को मिलेगी सब्सिडी…
पारिवारिक क्लेश के चलते पत्नी ने पति को लगाई आग…आंखों में डाली मिर्ची….
*पांवटा साहिब में नहीं थम रहे डेंगू के मामले, रोकथाम के लिए प्रयास नाकाफी*