News

पांवटा कांग्रेस मंडल ने एसडीएम से सांझा की शहर वासियों की समस्याऐ…रखी ये जरूरी मांगे….

पांवटा कांग्रेस मंडल ने एसडीएम से सांझा की शहर वासियों की समस्याऐ…रखी ये जरूरी मांगे….

animal image

Ashoka Times…10 October 2024

पांवटा साहिब कांग्रेस मंडल अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं ने शहर वासियों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम पांवटा साहिब को सौंपा है जिसमें कई गंभीर समस्याओं को तुरंत सुधारने की बात कही गई।

इस बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि बद्रीनगर में गुरु गोबिन्द सिंह चौक पर एक बड़ी लाईट लगाई गई थी जो चौक की मुरम्मत कार्य के लिए उतारी गई थी लंबे समय प्रात भी इस लाइट को नहीं लगाया गया है जिसके कारण गुरू गोविन्द चौक पर चारों ओर रात के समय अंधेरा पसरा रहता है। उन्होंने कहा कि रात के समय सवारियां अंधेरे में खड़ी रहती है जो खुद को डरा शर्मा महसूस करती है ऐसे में जरूरी है कि यहां पर लाइट का प्रबंध तुरंत किया जाए।

animal image

इसके अलावा बद्रीनगर में गुरु गोबिन्द सिंह चौक के साथ एक शौचालय बना हुआ था जिसे ट्रैफिक पुलिस ने अपना कार्यालय बना लिया। बद्रीपुर से हर रोज करीब 500-700 लोग उस चौक पर सुचारु रुप से बस पकड़ते है और चौक पर आते जाते हैं किन्तु शौचालय न होने के कारण बहुत परेशान होते हैं। विशेषकर महिलाओं को बहुत सी परेशानियां होती है। अतः वहां पर शौचालय का निर्माण शीघ्र से शीघ्र करवाया जाये। इसी तरह परशुराम चौक पर भी शौचालया का निर्माण किया जाये।

बद्रीपुर से तारुवाला एन०एच०पर जो लाईट लगाई है एस०बी०आई० तारुवाला से बद्रीपुर चौक तक पिछले तीन महीनों से बंद है तथा तारुवाला श्री राम चौक से एस०बी०आई० तारुवाला तक लाईट रात को करीब 8.00 बजे से चालू की जाती है और सुबह 3.30 या 4.00 वजे बंद हो जाती है। अतः वहां पर लाईट को चालु करने का समय शाम 6.00 बजे से सुबह 6.30 बजे तक किया जाये।

पांवटा शहर में लोगों को घूमने का एकमात्र स्थान यमुनापय है जिस पर सैंकड़ो लोग सुबह शाम को सैर करते हैं किन्तु बरसात के कारण उसका कुछ हिस्सा खराब हो गया है उसे ठीक कराया जाये तथा लाईट व्यवस्था की जाये जिससे आम शहरवासियों को लाभ मिल सके । पांवटा एस०डी०एम० पांवटा साहिब कार्यालय में सुविधा सेंटर बना हुआ है उसकी हालत भी काफी गंभीर है उसे भी सुधारा जाये तथा वहां पर आम जनमानस के लिए एक शौचालय का निर्माण करवाया जाये तथा पांवटा साहिव में मस्जिद से लेकर एम०सी० पांवटा साहिच तक सड़क की बहुत गंभीर हालत है जिसे शीघ्र सही किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *