19.9 C
New York
Sunday, August 3, 2025

Buy now

पश्चिम बंगाल से गुमशुदा व्यक्ति को पुलिस ने किया रेस्क्यू, परिवार से मिलवा कर किया सराहनीय काम….

Ashoka Times…..27 January 2025

शिव और पुलिस से कुछ जवानों ने पश्चिम बंगाल से गुमशुदा एक व्यक्ति को उसके परिवार के साथ मिलवा कर बेहद सराहनीय काम किया है।

जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 24 जनवरी को समय 11.25 बजे पंचायत प्रधान देवका पुडला से नरेश चंद ने टेलिफोन पर सुचना दी कि इनके गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है । जिसे गाँव के लोगों ने पुछताछ हेतु रोक रखा है व पुलिस भेजी जाए। इस सुचना पर थाना से पुलिस के जवानों को मौके पर भेजा गया। इस दौरान पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने का प्रयास किया लेकिन व्यक्ति के नाम व पता बारे हर संभव तरीके से पुछताछ करने के बावजूद उसके मूल स्थान का पता नहीं लगाया जा सका। क्योंकि अज्ञात व्यक्ति की बोलचाल भाषा किसी को भी समझ नहीं आ रही थी।

वही प्रधान ग्राम पंचायत व वार्ड मैम्बर ने मौखिक तौर पर जाहिर किया कि इनके गांव में यह अंजान व्यक्ति घूमने के कारण इन्होने इसे रोककर रखा था। जिससे यह भी बातचीत कर रहे थे तो इसकी भाषा समझ नहीं आ रही थी । इस व्यक्ति ने गांव में किसी प्रकार की कोई शरारत नही की है और मानवता के तौर पर इन्होने इसे खाना खिलाकर अपने पास बिठाया था । वहीं पंचायत के लोगों ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के पास कोई भी पहचान पत्र बारे कागजात कोई प्राप्त न हो सका है और न ही किसी परिजन का मोबाईल नम्बर बताने में समर्थ है।

वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति को पुलिस की निगरानी में रखा गया और 25 जनवरी को उसने अपने जिले का नाम कुच बिहार पश्चिम बंगाल बताया। जिसके बाद पश्चिम बंगाल में पुलिस से सम्पर्क किया गया व Whatts app के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति के फोटोग्राफा भेजे गए है व विडियोकाल के माध्यम से व्यक्ति की पश्चिम बंगाल में तुफानगंज थाना में बात करवाई गई तब इसने अपनी भाषा में पुलिस के पूछने पर पश्चिम बंगाल पुलिस को अपने गांव मूरकूश बतलाया। दिनांक 26 जनवरी को पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा पता करने पर उक्त व्यक्ति के भांजे स्वपन शाह से बात हो पाई तथा विडियो काल के माध्यम से नामालुम व्यक्ति की बात करवाई गई बातचीत पर स्वपन शाह ने बतलाया कि यह उनका मामा है तथा नमालुम व्यक्ति का नाम मदन शाह पुत्र कांगल शाह निवासी शिकयरेर भूरकुश जिला कुच बिहार, थाना तुफानगंज, पश्चिम बंगाल बतलाया जिसे मदन शाह की फोटो Whattsapp पर भेजी गई तथा स्वपन शाह ने जाहिर किया कि इन्होने मदन शाह की गुमशुदगी रिपोर्ट दिनांक 15.02.2024 को पुलिस थाना तुफान गंज पश्चिम बंगाल में दर्ज करवाई है। स्वपन शाह ने जाहिर किया कि यह वर्तमान में पश्चिम बंगाल में रहते है तथा इतनी दूर से यह नहीं आ सकते । क्योंकि यह बहुत गरीब है। हालांकि लड़के ने बताया कि उत्तर प्रदेश मथुरा में उनकी मासी राधा देवी व मासी के लडके विदेश शाह रहते हैं वह मदन शाह को लेने के लिए आ जाएंगे। इसके बाद 27 जनवरी को मदन शाह की बहन दादा देवी सहमत शाह वृंदावन उत्तर प्रदेश से लेने के लिए पहुंचे। इतना ही नहीं बदन शाह को उनके मूल निवास तक पहुंचाने के लिए थाने के कई कर्मचारियों ने पैसे भी इकट्ठे कर कर उन्हें दिए। कुल मिलाकर एक सैकड़ो में दूर से बिछड़े व्यक्ति को उसके परिवार के साथ पुलिस ने मिलवाने का काम किया है जो की काफी सराहनीय काम

है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles