News

पशुपालन विभाग ने लम्पी रोग ग्रस्त बछड़ी को दिया नया जीवन…

विभाग लम्पी रोग की रोकथाम हेतु कर रहे हैं प्रशंसनीय कार्य…

animal image

Asokatime’s… 5October 

सिरमौर उप निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. नीरू शबनम को नाहन विधानसभा क्षेत्र के सैनवाला के समीप एक बछड़ी की लम्पी त्वचा रोग से बेहद दयनीय स्थिति के बारे अवगत करवाया गया।

इसी दौरान उन्होंने अविलंब अपने अधिनस्त कर्मचारियों को तुरंत बछड़ी का इलाज करने के निर्देश दिए। कार्रवाई करते हुए वेटरनरी फार्मासिस्ट मीरा तोमर व जोगिन्दर सिंह ने पशु चिकित्सा अधिकारी कालाअम्ब डॉ. प्रवेश ठाकुर के मार्गदर्शन में ग्रस्त बछड़ी का इलाज कर उसे राहत प्रदान की।

animal image

डॉ. नीरू शबनम ने लम्पी त्वचा रोग की नवीनतम स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिला में लम्पी त्वचा रोग की रोकथाम हेतु विभाग बेहद प्रशंसनीय कार्य कर रहा है, जिसकी बदौलत जिला में लम्पी त्वचा रोग के प्रसार में कमी दर्ज की गई है।

वहीं, अगर किसी पशु में फिर भी इस रोग के लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत पशुपालन विभाग की नोडल टीम से संपर्क करें।

उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक लगभग 17014 पशुओं में लम्पी त्वचा रोग पाया गया है, जिनमें से 10562 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं तथा 5391 अभी इस रोग की चपेट में हैं। और अभी तक 1061 पशुओं की मृत्यु हुई है।

जिला में अभी तक लगभग 48000 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। शेष को भी जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *