26.7 C
New York
Friday, July 4, 2025

Buy now

पशुओं की बीमारी की रोकथाम के लिए 20 अप्रैल से 4 जून तक विशेष टीकाकरण अभियान-उपायुक्त 

टैग लगे पशुओं को खुला छोड़ने पर होंगे चालान

Ashoka time’s…19 अप्रैल 23

उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम ने बताया कि सिरमौर जिला में 20 अप्रैल से 4 जून तक पशुओं में बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में पशुओं को मुंह और खुर सम्बन्धी बीमारियों के टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने जिला के सभी पशुपालकों से आग्रह किया कि सभी पशुपालक, सम्बन्धित क्षेत्र में कार्यरत पशुपालन संस्थान में जाकर अपने पशुओं का निशुल्क टीकाकरण करवायें। उन्होंने बताया कि पशुओं के टीकाकरण के लिए सिरमौर जिला में वर्तमान में 1.15 लाख खुराक (डोज) उपलब्ध है।

उपायुक्त बुधवार को नाहन में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित पशुओं के प्रति क्रुरता निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

आर.के. गौतम ने शहर में निराश्रित पशुओं की समस्या से निपटने के लिए पशुपालन विभाग नगर परिषद तथा पुलिस विभाग को सांझा रूप से जरूरी कदम उठाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि टैग लगे हुए पशु यदि निराश्रित घुमते हुए शहर में पाये जाते हैं तो उनका चालान किया जाये। इसी प्रकार बिना टैग वाले निराश्रित पशुओं को अगले कुछ दिनों के भीतर काऊ सेंचुरी कोटला बड़ोग में शिफ्ट किया जाए।

उन्होंने बताया कि जिला में वर्तमान में टैग लगे हुए पशुओं की संख्या करीब 2.50 लाख है। टैग के यूनिक नम्बर को पोर्टल पर डालते ही पशु और उसके मालिक का संपूर्ण डाटा एक क्लिक पर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि टैग लगे हुए पशु यदि निराश्रित घुमते हुए पाये जाते हैं इसकी सूचना पशुपालन विभाग अथवा सम्बन्धित एसडीएम एवं पंचायत को दी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि पशु पालकों की आर्थिक दशा को सुदृढ़ करने तथा दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय कृत्रिम बीजारोपण कार्यक्रम (एन..ए.आई.पी.) के माध्यम से गौ-वंश में कृत्रिम बीजारोपण का टीकारण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कृत्रिम बीजारोपण टीकाकरण से गौ-वंश में बछिया पैदा होती है और इस टीकाकरण की सफलता दर 80 से 90 प्रतिशत है। यह टीका अनुदान दरों पर केवल 125 रुपये में विभाग के पास उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पशु पालकों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए और समय पर अपने गौ-वंश में कृत्रिम बीजारोपण का टीकाकरण करवाना चाहिए।

उपायुक्त ने सिरमौर जिला की 259 पंचायतों में पशुओं की टैगिंग और राष्ट्रीय कृत्रिम बीजारोपण कार्यक्रम (एन..ए.आई.पी.) की जानकारी के लिए सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में गौ-शाला नाहन के लिए भूसे की खरीद की दरों को अनुमोदित किया गया। गौ-शाला की जरूरी मुरम्मत, पानी की आपूर्ति तथा गौ-शाला के समीप स्थित नगर पालिका के डंपिंग क्षेत्र को कवर करने का निर्णय भी लिया गया है।

उप निदेशक पशुपालन डा. नीरू शबनम ने बैठक का संचालन करते हुए विभागीय जानकारी उपलब्ध करवाई।

इस अवसर पर एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्तल, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संजय तोमर, उप पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी शाह, अधिशासी अभियंता जलशक्ति आशीष राणा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

उप निर्वाचन के लिए 02 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित…

बड़ी खबर…बंद पड़ी एप्पल फील्ड फैक्ट्री में कहां से आई नशीली दवा की खेप…कंपनी कर चुकी है लाइसेंस सरेंडर…

नाहन दो सड़का पर भगवान परशुराम चौक बनाने की तैयारियां शुरू…

रेप हत्या के दोषियों को छोड़कर आप क्या संदेश दे रहे…SC

कांग्रेस नेता ने की अधिकारियों से समीक्षा बैठक…विकास कार्यों की गति को लेकर चर्चा…

ओल्ड पोस्ट ऑफिस से महलात घाटी नाहन “नो पार्किंग जोन” घोषित…

21 अप्रैल को भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा…तहसीलदार ने दी जानकारी…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles