News

पत्रकार पर हमला करने वालों की हुई शिनाख्त…सुपारी लेकर दिया था वारदातको अंजाम…गाड़ी बरामद…

Ashoka Times….11 December 

animal image

पांवटा साहिब में एक पत्रकार पर सुपारी लेकर हमला करने वालों की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है इस दौरान पांवटा साहिब के एक स्थानीय बदमाश द्वारा सुपारी लेकर आगे लोगों को हमला करने की बात सामने आई है।

पांवटा साहिब में पत्रकार नागेंद्र तरुण पर हमला करने वाले 6 के करीब लोगों की शिनाख्त हुई है जिसमें एक स्थानीय बदमाश भी शामिल है बताया जा रहा है कि एक गाड़ी जो कि कार रिपेयर एजेंसी के माध्यम से ली गई थी उसमें अपराधियों ने नागेंद्र तरुण को घेर कर उस पर डंडों और सरियों से हमला कर दिया था जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे वही अब इस काम में इस्तेमाल की गई कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है और अपराधियों की शिनाख्त भी हो गई है।

पोंटा साहिब जैसे बेहद शांत इलाके में अब सुपारी देकर हमला करवाने के मामले सामने आने लगे हैं ऐसे आपराधिक मामले बेहद कम देखने को मिलते हैं लेकिन अगर इन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में यह और ज्यादा घातक रूप ले सकता है।

animal image

वही इस बारे में नागेंद्र तंरूण ने बताया कि उन पर हमला करने वाले आधा दर्जन के करीब लोग पुलिस की गिरफ्त में है गाड़ी भी बरामद कर ली गई है वही इस पूरे मामले में सुपारी लेकर आगे बदमाशों को सुपारी देने वाले गोलू सैनी का चेहरा भी सामने आया है जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में सन्लिप्त रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *