Crime/ AccidentNews

पत्थरों से लोड ट्रैक्टर अनियंत्रित हो 20 फीट नीचे खाई में पलटा…

7 मजदूर गंभीर घायल….

animal image

Asokatime’s…. 16 October

थाना अंब के तहत लडोली पंचायत के थड़ा गांव में उतराई में पत्थरों से लोड एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 20 फीट नीचे खाई में पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार सात प्रवासी मजदूर घायल हुए हैं।

घायल मजदूरों की पहचान…

animal image

मीना कुमारी (42), राजवीर (35), रंपा (30) , शोभाराम (46), अमित कुमार (18), परमेश्वर दास (45) उत्तर प्रदेश के रूप में हुई हैं।

घायल मजदूरों को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत करने के बाद ट्राली से बाहर निकाला और उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया। यहां पर तीन मजदूरों की अधिक चोटें आने के कारण उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी अंब आशीष पठानिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर चालक बलजीत सिंह के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *