News

पड़ोसी द्वारा लगाई गई आग से लाखों की अखरोट की फसल स्वाह….

Ashoka time’s…11 june 24

animal image

सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भूतमड़ी में पड़ोस के 1 किसान द्वारा झाड़ियां जलाने के लिए लगाई गई आग से मंगलवार देर शाम बबलू चौहान की न केवल लाखों की अखरोट की फसल बर्बाद हो गई, बल्कि 250 में से काफी पेड़ भी सूखने का भी अंदेशा है।

बबलू के अनुसार साथ लगती जमीन के मालिक ने उसके रोकने के बावजूद अपनी घासनी में झाड़ियां जलाने के लिए आग लगाई और बाद में बुझाने में मदद करने भी नहीं आया। उन्होंने बताया कि, हर साल वह अच्छी फसल होने पर करीब 4 लाख के अखरोट बेचते हैं और इस बार पौधे झुलसने से फसल बर्बाद हो गई। पर्यावरण प्रेमी बबलू के अनुसार पुराने व बड़े पेड़ संभवतः सूखने से बच जाएं, मगर उन्नत किस्म के कुछ पौधे उन्होंने 2 पहले लगाए थे, जिनके बचने की उम्मीद नहीं है।

आवश्यक रखरखाव के चलते 14 जून को विद्युत आपूर्ति बंद….

animal image

राजकीय माध्यमिक पाठशाला भराड़ी स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष चुने करतार सिंह ठाकुर

प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के बच्चे एक मंच पर सम्मानित… ASHOK GOYAL रहे मुख्य अतिथि 

चुडधार में श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन व कमेटी की और से रहने व ठहरने खाने का उचित प्रबंध…

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *