शहर में पटाखे मारने वाली बाइकों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई
डीएसपी बोले परिजन दे बच्चों पर ध्यान… इस तरह की बाइकों का ना दे बढ़ावा…

Ashoka time’s…17 March
पांवटा साहिब थाना एवं यातायात पुलिस ने पटाखे मारने वाली दो दोपहिया वाहनों पर शिकंजा कसा है।साथ ही एमवी एक्ट के तहत जुर्माना भी किया जाएगा।
बता दें कि डीएसपी रमाकांत ठाकुर की अगुवाई में बिगड़ैल नवाबों पर यह कार्रवाई लगातार की जा रही है जो शहर भर में पटाखे मारते बुलेट और बाइक्स को घुमाते हैं उन्होंने सभी युवाओं के परिवार वालों से आग्रह किया है कि वह अपने बच्चों को इस तरह की बाइक चलाने के लिए रोके ताकि शहर की शांति और आम जनता परेशानी से बच पाए।

डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने वीरवार को पांच ऐसे दोपहिया वाहनों के साइलेंसर हटवाए गए। और आगे भी दो दोपहिया वाहनों से साइलेंसर हटवाने के साथ एमवी एक्ट के तहत नियमानुसार जुर्माना भी किया जाएगा।
गिरिपार में डर के साए में एक परिवार मकान छोड़ने को मजबूर… प्रशासन से गुहार
बद्दी में लगी भयंकर आग आसमान में छाया काला धूंआ… कई दमकल गाड़ियां मौके पर…
सिविल अस्पताल पांवटा में चरमराई सफाई व्यवस्था…कर्मचारी हड़ताल पर
सीवरेज के गन्दे पानी से दर्जनों परिवार प्रभावित…शिकायतों के बावजूद नहीं हो पा रहा समाधान…
TGT कला, नॉन मैडिकल व मैडिकल के कुल 52 पदों की बैचवाइज भर्ती हेतु काउंसलिंग..
24 घंटे CCTV निगरानी में रहेगा सतौन…CRIME और चोरी की घटनाओं पर लगेगी लगाम….