News

पटवारी कानूनगो संघ संगड़ाह ने तहसीलदार को सौंपी चाबियां

Ashoka time’s…25 July 24 

animal image

संगड़ाह। पटवारी कानूनगो संघ की संगड़ाह इकाई ने अपनी प्रदेशव्यापी हड़ताल के चलते गुरुवार को अतिरिक्त कार्यभार वाले पटवार वृतों की चाबियां तहसीलदार को सौप दी है। संघ की संगड़ाह इकाई के अध्यक्ष विरेन्द्र धीमान ने कहा कि, प्रदेश इकाई के आह्वान पर आज से पटवारी अतिरिक्त कार्यभार वाले पटवार सर्किल का काम छोड़ चुके हैं। इससे पहले उक्त हड़ताल के चलते आनलाइन प्रमाणपत्र संबंधी काम गत 15 जुलाई से बंद किया जा चुका है। उक्त कर्मचारियों का जिला से स्टेट काडर किए जाने व पटवार खानों में कंप्यूटर व ब्रांडबैंड जैसी मूलभूत सुविधाएं न मिलने के खिलाफ यह हड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि, पटवारियों द्वारा आनलाइन रिपोर्ट भेजने से इन्कार किए जाने के चलते सैंकड़ों छात्रों, बेरोजगारों व आम लोगों के हिमाचली, आय व जाती जैसे प्रमाणपत्र गत 15 जुलाई से आनलाइन आवेदन किए जाने के बावजूद लंबित है।

नेशनल हाईवे 707 बारिशों में जोखिमपुर्ण… पहाड़ों से गिरे पत्थर तीन गाड़ियों को नुकसान…

उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में पांवटा में स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई आयोजित*

animal image

पांवटा साहिब में 26 वर्षीय ने लगाया फंदा मौ#त…कई दिनों बाद खुलासा ?

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *