AfricaAmericaAsiaAustraliaCrime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralHimachal PradeshLatestLifestyleNatureOthersPoliticsTechTrendingWorld

पंथाघाटी क्षेत्र में दो सगे भाई 681 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार…

Ashoka time’s…4 March 25 

animal image

शिमला पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पंथाघाटी क्षेत्र में दो सगे भाइयों को 681 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। 

आरोपियों की पहचान….

वीरेंद्र कुमार उर्फ विक्की (23) और सुशील कुमार (23) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी जिला मंडी के करसोग तहसील के बरेसधार गांव के रहने वाले हैं।

animal image

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशेष शाखा (स्पेशल सेल) के एएसआई सुशील कुमार अपनी टीम के साथ सोमवार को कुसुम्पटी, पंथाघाटी और मेहली क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान शाम करीब 5 बजे पंथाघाटी चौक के पास उन्हें एक विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली कि जीवणु कॉलोनी की पार्किंग में दो युवक खड़े हैं, जिनमें से एक के हाथ में लाल रंग का कैरी बैग है और उनके पास बड़ी मात्रा में चरस हो सकती है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम सतर्क हो गई और तुरंत जीवणु कॉलोनी स्थित शिवनगर के पास पहुंची। करीब 5:20 बजे जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो पहली मंजिल की पार्किंग में दो युवक कारों के पीछे खड़े दिखे, जिनमें से एक के हाथ में लाल रंग का कैरी बैग था। पुलिस ने दोनों को तुरंत हिरासत में लिया और जब कैरी बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 681 ग्राम चरस बरामद हुई।पुलिस ने मौके पर ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने छोटा शिमला थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *