
अशोका टाइम्स …11 September 2025
पंजाब में बाड से प्रभावित लोगो के लिए खालसा एड टीम पोंटा साहिब के द्वारा एक ट्रक दवाई और जरूरी कपड़े राशन आदि भेजा गया।
जानकारी देते हुए खालसा एड़ टीम पोंटा साहिब ने बताया कि सभी भाइयो व कई मेडिकल फ़ेक्ट्रियो व ट्रक यूनियन के सहयोग से एक ट्रक दवाईया, एक ट्रक जरूरी कपड़े, एक ट्रक राशन, पानी की सेवा गुरुद्वारा दडी साहिब में इकट्ठा की गई थी और गुरु साहिब के चरणों में अरदास करने के बाद सारा सामान लेकर हमारी टीम पंजाब के अलग अलग बाड से प्रभावित एरिये में पहुँच रही है। ये सारा सामान बाढ़ प्रभावित गांवो में बाटा गया।
खालसा एड टीम ने बताया कि अब अगली सेवा हिमाचल प्रदेश के बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए होगी ।