Uncategorized

पंजाब के दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में…

अलग देश की मांग करने वाले अमृतपाल के सहयोगी होने का संदेह…

animal image

Ashoka Times…2 April 23 

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध चित्र मंदिर में पंजाब के 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है संदेह है कि यह दोनों अमृतपाल सिंह के बेहद नजदीकी हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच उप पुलिस अधीक्षक बड़सर लालमन शर्मा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों संदिग्धों को मोबाइल नंबर लोकेशन के आधार पर हिरासत में लिया गया है।

animal image

ये भी पढ़ें ….क्या काॅल रिकाॅर्डिंग अपराध है…आप करवा सकते हैं मामला दर्ज….पढ़िए क्या है आपका अधिकार… 

घर में घुसकर मारपीट करना पड़ा महंगा अदालत ने सुनाई कठोर 5 वर्ष की सजा…. 

बता दें कि अमृतपाल पंजाब में अस्थिरता लाने के लिए इस वक्त पुलिस से छिपकर रह रहा है वही उसका सहयोग करने वाले भी इधर उधर भटक रहे हैं लेकिन पंजाब और हिमाचल पुलिस के बीच का कोऑर्डिनेटर काफी बेहतरीन माना जा रहा है लगातार अमृतपाल और उसके सहयोगियों को पकड़ने की भरसक प्रयास पुलिस कर रही हैं।

बता दें कि अमृतपाल सिंह अलग देश की मांग कर रहा था ऐसे में उसके साथ कुछ सहयोगी भी जुड़ गए थे खुफिया विभाग की माने तो उसके तार सीधे-सीधे पाकिस्तान से जुड़े हैं क्योंकि पाकिस्तान पंजाब में अस्थिरता लाना चाहता है इस अस्थिरता को लाने के लिए अमृतपाल जैसे लोगों को उकसाया जाता है और बलि का बकरा बना दिया जाता है।

वहीं पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा भी दियोटसिद्ध के लिए रवाना हो चुकी हैं। बता दें कि उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 14 मार्च से चैत्र मेले शुरू हैं जोकि 13 अप्रैल तक चलेंगे। रविवार को दियोटसिद्ध मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे हैं।

क्यों दिए डीसी सिरमौर ने मीट की दुकानें बंद करने के निर्देश…आस्था से जुड़ा है मामला… 

दिन में कितनी चाय पी सकते हैं आप…क्या है फायदे क्या है नुकसान… 

जानलेवा है मच्छर भगाने वाली coil…कैसे बनती है और क्या है नुकसान…पढ़िए विकल्प 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *