News

पंचायत का वार्ड पंच बिजली चोरी करते गिरफ्तार…4800 रुपए का जुर्माना…

Ashoka time’s…20 April 23 

animal image

विद्युत उपमंडल गोहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत शाला के वार्ड पंच को कटर चलाने हेतु बिजली चोरी करते विभाग ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

विभाग को जानकारी मिली थी कि वार्ड पंच प्रेम सिंह ने घर के कार्य में लगे कटर को चलाने के लिए उसने डायरेक्ट बिजली की तारों को जोड़ा हुआ है।

सूचना के आधार पर विभाग ने जब वार्ड पंच प्रेम सिंह के घर दबिश की तो उन्होंने उसे चोरी करते हुए मौके पर पाया। विभाग ने वार्ड पंच प्रेम सिंह पुत्र भदरु पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बिजली का कनेक्शन काट राज्य विद्युत बोर्ड अधिनियम के तहत से बिजली चोरी करने के अपराध में जुर्माना लगाया है।

animal image

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल गोहर के इंजीनियर हरीश शर्मा ने बताया कि बिजली चोरी करने के जुर्म में विभाग ने उसे 4800 रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही उसके घर की बिजली की सप्लाई भी काट दी थी।

लेकिन उपभोक्ता के जुर्माना अदा करने के बाद विभाग ने उसकी सप्लाई सुचारु की। साथ ही चेतावनी देते हुए भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत भी दी।

राहुल गांधी की सजा सेशन कोर्ट में भी बरकरार…. मुसीबत बढ़ी…

शिमला…गर्मियों की छुट्टियां मनाने आई राष्ट्रपति के कारण आधे घंटे एंबुलेंस को रोका…

अगर कोई बच्चा मुसीबत में है तो डायल करें 1098… बच्चों की सुरक्षा के लिए पढ़िए क्या है विशेष…

धर्मगुरु दलाई लामा के लिए सड़कों पर उतरे तिब्बत समुदाय के लोग…शांतिपूर्ण विरोध रैली

अमित शाह की रैली में 12 की गर्मी से मौत… रैली विपक्ष की होती तो चैनल दर्द चैनल चमड़ी उतारी जा रही होती…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *