21.4 C
New York
Thursday, August 7, 2025

Buy now

नौहराधार में 30 लाख की लागत से निर्मित होगा लोक भवन- विनय कुमार

रेणुका विधानसभा क्षेत्र के नौहराधार में सुनी जनसमस्याएं

Ashoka time’s…26 July 24 

उपाध्यक्ष विधानसभा विनय कुमार ने सिरमौर जिला के प्रवास के दौरान रेणुका विधानसभा क्षेत्र के नौहराधार में जन समस्याएं सुनी।

इस दौरान क्षेत्र लोगों ने उपाध्यक्ष विधानसभा के समक्ष सामूहिक तथा व्यक्तिगत समस्याएं रखी।

नौहराधार क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने उपाध्यक्ष विधानसभा के समक्ष नौहराधार में लोक भवन के निर्माण की मांग रखी जिसके लिए विनय कुमार ने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया की सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत जल्द से जल्द नौहराधार में 30 लाख की लागत से लोक भवन का निर्माण किया जाएगा इस लोक भवन में क्षेत्र के लोग सामूहिक तथा व्यक्तिगत कार्यक्रम कर पाएंगे।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों को कहा कि रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विकास कार्य को प्राथमिकता देना उनका नैतिक कर्तव्य है जिसके लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं।

इसके अतिरिक्त विनय कुमार ने प्राप्त अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया तथा कुछ समस्याओं को सम्बंधित विभागों को तुरंत निराकरण के लिये दिया। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की ओर से प्राप्त होने वाली समस्याओं का समय पर निराकरण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा रखी गई मांगों को वह प्रदेश सरकार के समक्ष गम्भीरता से उठाएंगे और जल्द ही यह मांगे पूरी भी की जाएगी।

इससे पूर्व नौहराधार पहुंचने पर क्षेत्र लोगों ने उपाध्यक्ष विधानसभा विनय कुमार का भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रेणुका जी तपेन्द्र चौहान, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी अशोक चौहान, महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मित्तर सिंह तोमर, पीसीसी सदस्य यशपाल चौहान, जॉन अध्यक्ष स्वर्ण नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

पांवटा साहिब के बातामंडी में भयानक सड़क हादसा, टेंपो चालक गंभीर घायल..

संगड़ाह में कामगार कल्याण बोर्ड व भारतीय मानक ब्यूरो ने आयोजित की कार्यशाला 

हिमाचल प्रदेश में शहीद की पत्नी बोली न बच्चों को नौकरी मिली न सम्मान…. पढ़िए क्या है मामला…

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles