BusinessNews

नौहराधार में धरे गए 3 चिट्टा सहित….DSP संगड़ाह के बोले Investigation जारी 

Ashoka Times….25 January 2025

animal image

सिरमौर जिला के तहसील मुख्यालय नौहराधार के समीप संगड़ाह पुलिस ने चिट्ठा/हेरोइन के साथ इसी क्षेत्र के 3 युवाओं को धर दबोचा गया है। 

Police से मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार Alto Car HP71A-0752 में मौजूद नौहराधार के ओम प्रकाश पुत्र बलदेव सिंह, कुलदीप उर्फ मांटा पुत्र भूपेन्द्र सिंह तथा आशीष पुत्र भीम सिंह गांव चौकर तहसील नौहराधार के खिलाफ संगड़ाह थाने में ND&PS Act के तहत FIR दर्ज की गई है और आज इन्हें Court में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर शाम को पेट्रोल पम्प (छिनाड़ी) नौहराधार के पास उनकी गाड़ी के अंदर से अगली बाई खिड़की के निचले रेक 3 सिल्वर फोइल पेपर व एक प्लास्टिक की पुड़िया में रखा 2.57 ग्राम चिट्टा अथवा हीरोइन बरामद किया गया।

animal image

डीएसपी संगडाह बोले स्मैक जैसे नशीले पदार्थ अब हिमाचल प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में भी पहुंच रहे हैं। पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *