News

नेशनल हाईवे 707 बारिशों में जोखिमपुर्ण… पहाड़ों से गिरे पत्थर तीन गाड़ियों को नुकसान…

Ashoka Times…25 july 2024

animal image

पांवटा साहिब से शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे बारिशों के दौरान जोखिमपुर बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हैवणा के पास लैंडस्लाइड होने से जहां यातायात अवरुद्ध हो गया, वहीं अचानक उपर की तरफ से आए पत्थर गिरने से तीन वाहनों को नुकसान हुआ

हालांकि वाहनों में बैठे लोगों को कोई चोट नही आई। ऐसी घटनाएं इस क्षेत्र में आजकल आम हो रही है, बता दे की नेशनल हाईवे बनाने वाली कंपनियों ने जमकर यहां पर लापरवाही पड़ती है इस नेशनल हाईवे पर पहाड़ों की कटिंग को लेकर जो नियम बनाए गए थे उनको उत्तर किनारे करते हुए 90 डिग्री एंगल पर पहाड़ों को काट दिया गया है जिसके कारण पहाड़ों से गिरने वाले पत्थर सीधे सड़क पर जाकर गिरते हैं। यह जनता के लिए जोखिमपूर्ण है लेकिन स्थानीय नेता इस दिशा में न तो कंपनी पर कोई एक्शन ले रहे और न ही प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई कर रहा है।

लोगों का कहना है कि आजकल बरसात के मौसम में शिलाई क्षेत्र और शिमला से आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ठोस प्रबंध किये जाएं, जगह जगह मशीनरी लगाई जाएं ताकि यदि रोड़ बंद हो तो उसे तुरंत खुलवाया जा सके।

animal image

उधर, इस बारे एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा ने बताया कि उन्हे सूचना मिली तो उन्होने कंपनी को यातायात बहाल करने के आदेश दिए।

उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में पांवटा में स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई आयोजित*

पांवटा साहिब में 26 वर्षीय ने लगाया फंदा मौ#त…कई दिनों बाद खुलासा ?

रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में पांच हजार पौधे किए जाएँगे रोपित- विनय कुमार

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *