निजी बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत…
Ashoka Times…15 September 23 Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश में बस की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान मदन लाल पुत्र सावनमल निवासी तलवाड (जयसिंह पुर) जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक बस अवहदेवी से हमीरपुर वाया पक्काभरो जा रही थी। इसी दौरान पक्का भरो की और से आ रहा स्कूटी सवार अचानक निजी बस की चपेट में आ गया। घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। फिलहाल परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

जिला में 97 प्रतिशत पात्र लोगों के बन गये हैं आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड -सुमित खिमटा
आपदा के दृष्टिगत 15 वर्ष पुरानी मशीनरी और वाहनों के परिचालन की स्वीकृति अब 30 नवम्बर 2023 तक
भारी संख्या में पुलिस ने पकड़े नशीले कैप्सूल हिरासत में दो व्यक्ति…
नहीं रहे डॉक्टर मनमोहन सिंह चौधरी, PGI. में ली अंतिम सांसें..
रेडक्रास के रैफल ड्रा में टिकट न. 028026 को पहले ईनाम के रूप में मिली बिजली की स्कूटी