News

निगम की राजगढ़-संगड़ाह बस के तय रूट पर न चलने से यात्री परेशान…

Ashoka time’s…26 October 23 

animal image

विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली 44 पंचायतों में बसों की भारी कमी तथा निगम कुछ बसें तय रूट पर न जाने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। करीब एक लाख की आबादी वाले इस इलाके मे एचआरटीसी की केवल 2 दर्जन बसे चलती है और निजी बसे भी लगभग इतनी ही है।

एसे मे नए रुट शुरु न होने से न केवल मौजूदा बसों मे ओवरलोडिंग रहती है, बल्कि पिक-अप जैसे मालवाहक वाहनों मे भी लोग यात्रा का जोखिम उठाते देखे जाते हैं।‌ निगम की सोलन-नाहन बस जहां 3 साल से तय रूट पर नहीं चल रही है, वहीं राजगढ़-संगड़ाह बस भी पिछले 1 सप्ताह से 10 किलोमीटर पहले पालर तक ही आ रही है। इसके अलावा राजगढ़-संगड़ाह-रेणुकाजी बस के चालक-परिचालक भी कईं बार संगड़ाह से आगे नहीं नही जाते और यात्रियों को करीब आधा घंटा बाद जाने वाली निजी बस का इंतजार करना पड़ता है। नौहराधार पंचायत के प्रधान तथा दो दर्जन के करीब स्थानीय लोगों ने पिछले करीब 3 साल से सोलन-नाहन बस को बंद किए जाने के लिए एचआरटीसी, सरकार व प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई।

हाल ही मे इस बारे परिवहन मंत्री को भेजे गए मांग पत्र की प्रति जारी करते हुए उन्होंने कहा कि, इस बारे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की जा चुकी है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सोलन प्रियरंजन ने कहा कि, राजगढ़-संगड़ाह बस में सवारियां कम होने के चलते गत सप्ताह से इसे राजगढ़ से पालर तक ही चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, राजगढ़-रेणुकाजी बस को लगातार तय रूट पर भेजा जा रही है और बस अड्डा प्रभारी राजगढ़ को इस बात का ध्यान रखने को कहा गया है।

animal image

यमुना शरद महोत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं के साथ खिलाड़ियों को भी मिल रहा प्रोत्साहन…..

27 व 30 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित…

  9 किलो से अधिक चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार… पूछताछ जारी 

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को होगा-सुमित खिमटा

मुख्यमंत्री सुक्खू का अचानक स्वास्थ्य खराब…IGMC में उपचाराधीन 

माता बालासुंदरी गौशाला में 20 नवम्बर को होगा गोपाष्टमी का आयोजन-सुमित खिमटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *