Ashoka Times….9 July 2025
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में नहानकोट कंपलेक्स कम से उड़ने की ईमेल भेजी गई है इसमें लिखा गया है कि कोर्ट परिसर को उड़ाया जाएगा। इस ईमेल के बाद पूरा पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है कोर्ट परिसर में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
नाहन कोर्ट कॉम्प्लेक्स को बम से उड़ाने की धमकी ने पूरे प्रशासन और आम जनता को दहशत में डाल दिया। ईमेल के जरिए आई इस धमकी में खालिस्तान समर्थक एंगल भी सामने आ रहा है। कोर्ट के आधिकारिक ईमेल को भेजे गए इस ईमेल की जानकारी जैसे ही सामने आई, पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया। कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया गया, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा, और तलाशी अभियान जारी है। इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश के कई बेहद संवेदनशील जगह को उड़ाने की धमकियां मिल चुकी है।