नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Ashoka Times…15 फरवरी 2025

सोलन जिले में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान मनी रॉय 21 वर्षीय पुत्र कुलवंत सिंह, निवासी सोलन के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस टीम ने 14 फरवरी को गिरफ्तार किया।
SP गौरव सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां ने महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 7 जनवरी 2025 को घर की सफाई के दौरान दूसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गई थी। उपचार के लिए उसे शिमला रेफर किया गया, जहां मेडिकल जांच के दौरान गर्भवती होने का खुलासा हुआ। पूछताछ करने पर नाबालिग ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले मनी रॉय ने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज, 15 फरवरी 2025 को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। मामले की जांच जारी है।