नाबालिग ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म…शादी का झांसा देकर आरोपी फरार….
Ashoka time’s…7 November 23

जिला सिरमौर के एक नाबालिग ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। मामले की जांच की तो पता चला एक आरोपित नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा, और बाद में उसने शादी करने से मना कर दिया। वहीं नाबालिग ने बीती 15 अक्टूबर को दो जुड़वा बालकों को जन्म दिया।
नाबालिग की हालत ठीक होने पर उसने स्वयं ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आरोपी की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रविवार को सिविल अस्पताल ददाहू में नाबालिक का मेडिकल करवाने के साथ ही नवजात बच्चों का डीएनए करवा कर नमूने जांच को भेज दिये है।
पुलिस आरोपी की तलाश में निकल गई है। उधर डीएसपी संगडाह मुकेश डड्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नाबालिग की शिकायत पर पोक्सो के तहत मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है। साथ ही दोनों नवजात बच्चों का डीएनए सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लिए संगड़ाह में चयनित हुए 47 पूर्ण अनाथ बच्चे
उद्योग मंत्री ने 5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डिग्री कॉलेज भवन रोनहाट का किया भूमि पूजन….
30 नवम्बर तक राशन कार्ड धारक करवाएं E-KYC…