Ashoka Times….8 March 2024/सिरमौर
श्री रेणुका जी क्षेत्र धारटारन से दो युवकों को नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा शुक्रवार उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रेणुका नाहन रोड बायरी के नजदीक दोनों को गिरफ्तार किया गया है।नाहन से आने वाली स्कूटी को यातायात चैकिग के लिए रुकवाया गया जो स्कूटी चालक से उसका ड्राईविंग लाईसैंस दिखाने को कहा गया जो दोनो स्कूटी सवार व्यक्ति घबरा रहा थे स्कूटी चालक ने डरते डरते अपने मोबाईल फोन में अपना ड्राईविग लाईसैंस दिखाया तथा स्कूटी का इन्शोरेंश खतम होना पाया गया जिस पर स्कूटी का चालान किया गया।
शक होने पर स्कुटी के डिगी को चैक किया तो डिगी के अन्दर कपडा की थैली के निचे काले रंग की प्लास्टीक थैली बरामद हुई जिसके अन्दर नीले रंग के कैप्सुल सट्रीपस में थे
आरोपी पहचान अरुण पुत्र जगदीश बड़ोंन 34 और इंदर सिंह पुत्र सोहन सिंह 33 धारटारन के तौर पर हुई है
दोनों से पुलिस ने कैप्सूल 576 बरामद किए हैं।SPASMO-PROXYVON PLUS के 6 पते/स्ट्रीपस रबड में बन्दे कुल 144 कैप्सुल व SPAS –PARVION PLUS के 18 पते/स्ट्रीपस रबड में बन्दे 432 कैप्सुल जो कुल 576 कैप्सुल मिले जिनमें TRAMADOL सॉल्ट था जो एक प्रतिबन्धित सॉल्ट हैं।
दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है वही रेणुका पुलिस द्वारा आज उन्हें नाहन में न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। बता दें कि जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्रों में तेजी के साथ नशे की आदत युवाओं को लगाई जा रही है जिसमें सिंथेटिक नशे के साथ कैप्सूल और स्मैक जैसे खतरनाक नशे भी पहुंच रहे हैं ऐसे में युवाओं की पूरी पीढ़ी इस नशे के कब्जे में आती जा रही है। नशे को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने पड़ोस और पड़ोसियों पर ध्यान रखें अगर आपके आसपास कोई नशा बेचता है तो पुलिस को तुरंत बताए।
डीएसपी मुकेश डडवाल ने मामले के पुष्टि करते हुए बताया है कि आरोपियों को कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया और आज उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
ESSCI के सौजन्य से इलेक्ट्रीशियन मीट का सफल आयोजन…
33/11 केवी सबस्टेशन में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित…
महिलायें प्रत्येक क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं-एल.आर. वर्मा…