Crime/ Accident

नशे की लत ने छीन लिया बच्चों से पिता का साया…. गले में फंदा लगाकर दी जान

Ashoka Times…10 September 23 paonta Sahib

animal image

पांवटा साहिब में नशे की लत ने एक युवक की जान ले ली, फंदा लगाकर युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। दुखद ये है कि दो छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया।

निवासी रामपुर घाट में एक बेहद दुखद हादसा सामने आया जब एक युवक ने गले में फंदा लगा कर अपनी जीवन को अलविदा कह दिया बता दे की इस यूवक की एक बेटी और बेटा भी है जो काफी छोटे हैं। आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह युवक स्मैक जैसी बेहद खतरनाक ड्रग्स का आदि बन गया था पत्नी नशे की लत के कारण पहले ही छोड़ कर जा चुकी है अब परिवार में केवल 7 साल की बेटी और 5 साल का बेटा है बताया जा रहा है कि यह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था अब बूढ़े मां-बाप पर बच्चों की एक बार फिर जिम्मेदारी आ गई।

बता दें कि पांवटा साहिब शहर में स्मैक जैसे खतरनाक ड्रग्स का धंधा समाज के भीतर तक फैलता जा रहा है वही पुलिस प्रशासन भी इस पर पूरी तरह से नकेल नहीं कस पा रही है जो भी प्रयास किया जा रहे हैं उनसे निम्न स्तर के नशा बेचने वाले या नशे की लत में फंसे युवा शिकार हो रहे हैं।

animal image

दरअसल शहर में जो ड्रग्स का बड़ा कारोबार कर रहे हैं उन तक पुलिस और प्रशासन के हाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं और अगर पहुंचते भी है तो समाज के लोग खुल कर पुलिस का साथ नहीं देते ऐसे में ड्रग माफिया और तेजी से पैर पसार रहा है और युवा पीढ़ी को पूरी तरह से खत्म कर रहा है।

जल्द शुरू होगा रेणुका जी बांध का काम, दिल्ली हरियाणा को बाढ़ से मिलेगी राहत

हिमाचल में दर्दनाक हादसा… 2 महिलाओं और 1 बच्चे की मौत… गहरी खाई में गिरी कर

आपदा में जान गँवाने वालों के लिए मौन और श्रद्धांजलि…सांसद डॉ० सिकंदर कुमार पहुंचे पाँवटा साहिब 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *