नशीले पदार्थ के साथ 31 वर्षीय युवक गिरफ्तार…
Ashoka time’s…28 feb 25

बीते कल पुलिस थाना सदर सोलन की पुलिस टीम ने दोहरी दीवार के समीप गश्त और मोबाइल नाकाबंदी के दौरान एक युवक को 190 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्स के साथ गिरफ्तार किया है।
31 वर्षीय आरोपी अंकुश कुमार पुत्र श्रवण कुमार गांव और डाकघर गग्गल खास, तहसील धीरा, जिला कांगड़ा का निवासी है।
पकड़े गए टेबलेट्स के बारे में आरोपी किसी भी वैध लाइसेंस या दस्तावेज़ को पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने बताया कि आरोपित के पास से बरामद नशीली दवाइयां ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं। आरोपी के खिलाफ धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

आरोपी को बरामद नशीली दवाइयों के साथ ड्रग निरीक्षक के हवाले किया जा रहा है। पुलिस आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच भी कर रही है। मामले में जांच जारी है।