20.4 C
New York
Friday, August 1, 2025

Buy now

नशा मुक्त भारत जागरुकता अभियान का आयोजन…भारत विकास परिषद शाखा पांवटा….

Ashoka Times…31 जुलाई 2025

नशा मुक्त भारत जागरुकता अभियान का आयोजन भारत विकास परिषद शाखा द्वारा पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र पांवटा साहिब में आयोजित की गई।

नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान के अंतर्गत मुख्य वक्ता के रूप में से डॉक्टर नवदीप मानसिक रोगी चिकित्सक, सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब ने अपने विचार उपस्थित विद्यार्थियों, प्रधानाचार्य , सभी स्टाफ सदस्यों, भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा के विभिन्न पदाधिकारीयों एवं अभिभावकों के सम्मुख प्रस्तुत किये, जिसमें मुख्यतः नशे की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को जागरूक करने पर विशेष बल दिया, वहीं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में एवं *गलत संगति से बचते हुए जीवन में नशे को ना एवं शिक्षा को हां की प्रवृत्ति का* उद्देश्य जीवन में सार्थक करने का आह्वान किया।

डॉ नवदीप द्वारा विद्यार्थियों के साथ समान भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने वक्तव्य को बहुत ही वैज्ञानिक एवं मेडिकल तकनीकियों के साथ प्रस्तुत किया, जिसकी सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की, इसी अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका सुमन गुप्ता द्वारा नशा रोकथाम अभियान को सार्थकता प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को जागरूक करने का सुंदर प्रयास किया गया तथा विशेष तौर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों की भागीदारी को बढ़ावा देते हुए दोनों की जागरूकता पर विशेष बल प्रदान किया । जागरूकता अभियान के अंतर्गत डॉ भूपेश धीमान, प्रांत महिला सहभागिता द्वारा बहुत ही ओजस्वी पूर्ण तरीके से अपना संदेश विद्यार्थियों एवं अन्य उपस्थित महानुभावों के सम्मुख प्रस्तुत किया, जहां उन्होंने भारत विकास परिषद् संस्था के उद्देश्यों एवं प्रकल्पों पर विशेष प्रकाश डाला वहीं साथ-साथ सामाजिक एवं अन्य कारण जो नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रहे हैं उनसे बचने का आह्वान भी किया।

अजय शर्मा संयोजक संपर्क भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा के द्वारा भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित किया गया तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में खेलों के माध्यम से समाहित ऊर्जा को सकारात्मक रूप प्रदान करते हुए आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने का आह्वान किया गया, ताकि विद्यार्थी समूह अपनी व्यवस्तता बनाए रखते हुए पठन-पाठन कार्यों के साथ-साथ अन्य सह- संज्ञानात्मक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रभाव बढ़ाएं ताकि नशे जैसी प्रवृत्तियों से उन्हें दूर रखा जा सके ! विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रेमपाल ठाकुर ने भारत विकास परिषद संयोजिका सुमन गुप्ता एवं अन्य उपस्थित सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा विद्यालय में नशा निवारण कार्यक्रम को बढ़ावा देते हुए संपूर्ण विद्यालय परिवार का योगदान बढ़-चढ़कर प्रदान करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर भारत विकास परिषद् पांवटा साहिब शाखा से राजेश शर्मा ने भी अपने विचार सांझा किये एवं उनके द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपनी सेवाएं निस्वार्थ एवं निशुल्क रूप से प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा विद्यालय के आह्वान पर समय-समय पर विद्यार्थियों को शिक्षित, प्रशिक्षित एवं जागरूक करने के लिए भी अपना योगदान देने के लिए आश्वस्त किया ! नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की उप प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा एवं सुमति शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया ।

इस अवसर पर नशा निवारण जागरुकता अभियान कार्यक्रम संयोजिका सुमन गुप्ता, प्रांत महिला सहभागिता डॉ भूपेश धीमान, रामगोपाल गुप्ता, अजय शर्मा, राजेश शर्मा, हेमंत जैन, गीता पंवार, प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रेमपाल ठाकुर, उप- प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता सुमति शर्मा, विद्यालय परिवार के अन्य स्टाफ सदस्य गण, मनमोहन सिंह डीपीई, शर्मा जी शारीरिक शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे ।

नशा निवारण कार्यक्रम की अपार सफलता एवं आयोजन हेतु भारत विकास परिषद् के प्रांत कोषाध्यक्ष नीरज गोयल, पांवटा साहिब शाखा अध्यक्ष अनिल सैनी, सचिव नीरज उदवानी एवं कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कार्यक्रम संयोजिका एवं पूरी टीम को बधाई देते हुए विद्यालय परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों के चौमुखी विकास एवं जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करते रहने का आश्वासन भी प्रदान किया !

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles