Ashoka Times….1 April 2024
पांवटा साहिब के नगर परिषद मैदान में होली मेले के दौरान कुश्ती आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई राज्यों के पहलवान जुटेंगे।
कार्यकारीअधिकरी एवं एसडीएम गूंजेची माने जानकारीदेते हुए बताया कि 3 अप्रैल को 1बजे से नगर परिषद मैदान पांवटा साहिब में कईं राज्यों के पहलवान जुटेंगे। हर वर्ष मेले के दौरान कुश्ती देखने के लिए सैकड़ो की तादाद में लोग उमड़ते हैं भारत देश की पहचान कुश्ती बेहद रोमांचक खेल रहा है।