News

नगर निगम चुनाव के लिए 153 मतदान केंद्रो में प्रक्रिया जारी…

लोग लाइनों में अपनी बारी का इंतजार करते…

animal image

Ashoka time’s…2 May 23

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नगर निगम चुनाव के लिए 153 मतदान केंद्रो में प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई थी।

मतदान को लेकर युवाओं से लेकर महिलाओं व बुजुर्गों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लाइनें लग गई थीं।

animal image

लोग लाइनों में अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। 34 वार्डों के लिए हो रहे नगर निगम चुनाव में इस बार 102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 93,920 मतदाता इस बार अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।

जिला निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधी सभी तैयारियां सोमवार शाम को ही पूरी कर दी हैं। शहर के मतदान केंद्रों पर करीब 1000 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर कर्मचारियों से लेकर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

शिमला नगर निगम चुनाव में इस बार 93,920 मतदाता वोट डाल सकेंगे। इनमें 49759 पुरुष मतदाता और 44161 महिला मतदाता शामिल हैं। शहर का विकासनगर सबसे बड़ा वार्ड है। यहां 4,161 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। वहीं मल्याणा सबसे छोटा वार्ड है। यहां 1166 मतदाता हैं।

149 मतदान केंद्रों में 10 केंद्र अति संवेदनशील, 40 संवेदनशील, 99 सामान्य मतदान केंद्र घोषित किए हैं। अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की वेब कॉस्टिंग की जा रही है।

नगर निगम के 34 वार्डों के लिए होगा मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी। वोटिंग 34 वार्डों के चुनाव के लिए कुल 102 प्रत्याशियों में कांग्रेस के 34, भाजपा के 34, आप के 21, माकपा के चार जबकि 9 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

चोरी के मामले में युवक को 5 वर्ष की कैद…न्यायाधीश अमरदीप सिंह की अदालत में दोषी करार…

क्या होता है अर्जुन की छाल में इतनी गंभीर बीमारियों पर सीधे पड़ता है असर…

प्रदेश में तीन दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी…

गिरिपार क्षेत्र के 27 वर्षीय यूवक की अमृतसर में मौत…क्षेत्र में शोक की लहर

lifestyle जैसा भी हो…आंखों की रोशनी बचाए रखने का ये है मूल मंत्र…

कार दुर्घटनाग्रस्त में 2 लोगों की मौत… मौके पर पहुंची पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *