धौला कुआं पंचायत प्रधान ने नकारे सरकारी धनराशि दुरपयोग के आरोप….
Ashoka Times…14 March 2025

धौला कुआं पंचायत प्रधान और सेक्रेटरी ने उन पर लगे सरकारी धनराशि दुरुपयोग के मामले पर जवाब देते हुए कहा कि पंचायत द्वारा किसी भी रास्ते को लेकर कोई धनराशि पारित नहीं की गई है। शिकायत में सभी आप बेबुनियाद हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान धौलाकुआं शिवानी चौधरी और सेक्रेटरी ममता ठाकुर ने बताया कि फिलहाल पंचायत द्वारा मंगलू राम के घर तक सड़क के लिए कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है और ना ही कोई पैसा खर्च किया गया है बावजूद इसके एसडीएम पांवटा साहिब को एक शिकायत सौंपी गई जिसमें पंचायत प्रधान और सेक्रेटरी पर सरकारी धनराशि दुरुपयोग के आरोप लगाए गए थे जो पूरी तरह से बेबुनियाद है।
पंचायत प्रधान शिवानी चौधरी ने बताया कि Ashoka times news के माध्यम से हमें पता चला है कि ग्राम पंचायत धौलाकुआं प्रधान व सेक्रेट्री के खिलाफ एक शिकायत sdm महोदय के पास दी गई है। जिसमें कहा गया है कि प्रधान व सेकेट्री ने सरकारी धन के दुरुपयोग से मंगलू राम की गली बनाई जा रही है और सड़क की फैंसिंग करा दी गई है। और एक परिवार को सड़क से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत झूठी है और तथ्यों से परे है मंगलू राम ने जितना भी कार्य अपने खेतों में तार बाढ़ का या रस्ते का किया है वो खुद अपने निजी पैसों से किया है जिसका कि ग्राम पंचायत धौलाकुआं से कोई लेना देना नहीं है। शिकायतकर्ता और मंगलू राम की निजी समस्याएं हैं। शिकायत करता ने खुद वीडियो के माध्यम से कहा है कि मैने किसी भी प्रकार आपकी शिकायत नहीं की है और न ही वह sdm महोदय के पास शिकायत दर्ज़ कराने गए हैं।

इससे पहले एसडीएम कार्यालय में सौंपी गई शिकायत के आधार पर न्यूज़ प्रकाशित की गई थी। उसे समय पंचायत प्रधान से संपर्क नहीं हो पाया था लेकिन जैसे ही पंचायत प्रधान शिवानी चौधरी और ममता ठाकुर का बयान सामने आया उनका पक्ष भी प्रकाशित किया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच वीडियो कार्यालय द्वारा की जाएगी जिसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।