धौलाकुआं और माइला में 5 लाख 92 हजार रुपए में नीलाम हुए बागीचे….
Ashoka Times…2 may 23

जिला सिरमौर के धौलाकुआं और सैनधार इलाके के शीरू माइला में आम व लीची के बगीचे 5 लाख 92 हजार रुपए में नीलाम कर दिए गए हैं।
बागवानी विभाग ने 5.92 लाख रुपए में आम व लीची के बगीचे नीलाम किए। इन दोनों स्थानों पर विभाग हर साल बगीचों की नीलामी करता आया है जिसके चलते विभाग ने धौलाकुआं में आम व लीची के बगीचों को 3.08 लाख रुपए में नीलाम किया। जबकि, शीरू माइला में आम के बगीचे की नीलामी 2.84 लाख रुपए में की गई।
बागवानी विभाग सिरमौर के उपनिदेशक डॉ. सतीष शर्मा ने बताया कि दोनों बगीचों की नीलामी 5.92 लाख रुपए में हुई है।

राज्यपाल ने लेडी गवर्नर सहित माता रेणुका जी मंदिर में पूजा अर्चना की*
चिट्टे के साथ गिरफ्तार 5 आरोपियों को किया न्यायालय में पेश…
दो सप्ताह से नहीं मिल रहा 30 वर्षीय लक्ष्मण…बहन ने की Social media से मदद की अपील….
व्यक्ति को 2 किलो चरस के साथ किया गिरफ्तार…
नगर निगम चुनाव के लिए 153 मतदान केंद्रो में प्रक्रिया जारी…
प्रदेश में तीन दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी…
कार दुर्घटनाग्रस्त में 2 लोगों की मौत… मौके पर पहुंची पुलिस