धनोई पुल टूटने के बाद युद्ध स्तर पर खोला गया वैकल्पिक मार्ग…
48 पंचायतों के लाखों लोगों को मिली राहत…

Ashoka Times…30 April 23
48 पंचायतों को जोड़ने वाला धनोई पुल टूटने के बाद अब प्रशासन ने वहां पर अस्थायी रोड़ बना कर लोगों को कुछ राहत प्रदान की है। छोटे बड़े वाहनों के लिए यह रास्ता 6 दिन बाद खोल दिया गया है।
श्री रेणुका जी की 48 पंचायतें को जोड़ने वाला अस्थायी रोड 6 दिनों में बनाकर तैयार कर दिया गया है वही वाहनों के लिए आवाजाही शुरू कर दी।

बता दें कि धनोई पुल टूटने से 48 पंचायतों का सर्पक टूट गया था SDO राजेश धीमान ने वैकल्पिक मार्ग चालू होने की पुष्टि की है।
श्री रेणुकाजी से संगड़ाह उपमंडल की 48 पंचायतों को जोड़ने वाले धनोई पुल के टूटने के बाद नए वैली ब्रिज को बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग की मैकेनिकल विंग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था और उन्होंने 4 सप्ताह में पुल तैयार करने की बात कही थी ।
हालांकि इस पूरे हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई सरकार और उच्च अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है जबकि इस लोहे के बने पुल की मियाद काफी समय पहले ही पूरी हो गई थी लेकिन समय रहते ना तो इसकी रिपेयर की गई और ना ही नए पुल की डीपीआर बनाई गई।
वही बता दें कि कांग्रेस के विधायक विनय कुमार लगातार अधिकारियों को जल्द से जल्द रास्ता खोलने के निर्देश दे रहे थे वह कई बार मौके पर जाकर इसका निरक्षण भी कर चुके हैं।
गैस लीक 11 ने तोड़ा दम…हर तरफ मची अफरा-तफरी…
मन की बात करते हुए पीएम हमेशा रहे भावुक… विपक्ष लगाता रहा है ये आरोप…
पुलिस ने पकड़ी 104 पेटी अवैध शराब…तस्करी के लिए ऐसे किया जा रहा गुप्त रास्तों का इस्तेमाल…
हाथी ने कुचल कर मार डाली महिला… यहां लगातार बढ़ रहा हाथियों का आतंक…
सही दिशा में करें मेहनत जरूर होंगे सफल…ये कहानी आपके दिमाग को झकझोर देगी…