News

द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन 70 यूनिट रक्त एकत्रित…

Ashoka Times…2 सितम्बर 23 पांवटा साहिब

animal image

द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में रोटरी पांवटा सखी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, रक्तदान शिविर मे पांवटा साहिब के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस दौरान 70 unit रक्त दान किया गया।

विद्यालय निदेशक ललित शर्मा ने बताया कि एक स्कूल के रूप में हम समाज को बेहतर कल वापस लौटाने में विश्वास रखते हैं और यह हमारी जिम्मेदारी है कि स्कूल में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करके, हमारे छात्रों में भी समाज के प्रति जिम्मेदारी और समाज को बेहतर कल लौटने का मूल्य जागृत हो। विद्यालय भविष्य में भी समाज के कल्याण के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
रोटरी पांवटा सखी अध्यक्षा मीनाक्षी रहल ने स्कूल प्रबंधन की रक्तदान शिविर के आयोजन की विशेष प्रसंशा की।

इस मौके पर स्कूल निदेशक ललित शर्मा, निदेशक शिक्षाविद सुश्री अंजू अरोड़ा, प्रधानाचार्य सुश्री ममता सैनी के साथ रोटरी पांवटा सखी अध्यक्ष मीनाक्षी रहल, सचिव अलका शर्मा तथा अन्य रोटेरियन शीतल गुप्ता, सपना खुराना और राकेश राहल उपस्थित रहे।

animal image

पांवटा साहिब सहित सिरमौर में सामने आ रहे डेंगू और स्क्रब टाइफस के मामले…

बहुचर्चित गुड़िया केस से जुड़े लॉकअप हत्या मामले में आरोपी आईपीएस को तैनाती …

10 साल की छोटी सी उम्र में ब्रेन ट्यूमर ने ली जान, परिवार के लिए दुखद हादसा…

पांवटा साहिब में तेजाब लेकर घूम रहे बदमाश… गाड़ी को नुकसान…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *